- उच्च शिक्षा विभाग अब शिक्षकों को देगा प्रशिक्षण, इससे यूजी-पीजी के छात्र-छात्राओं मिलेगा फायदा
भोपाल। आनलाइन क्लास के लिए शिक्षकों को वीडियो और ई-कंटेंट बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। इसके चलते अब उच्च शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण देने का फैसला किया है, ताकि बेहतर ई-कंटेंट बनाए जा सकें और इसका फायदा यूजी-पीजी के विद्यार्थियों को मिल सके। विषयवार शिक्षकों की सूची बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह काम 4 जनवरी से किया जाएगा। तीन दिन में शिक्षकों को आनलाइन क्लास के लिए कंटेंट चुनने से लेकर बनाने की प्रक्रिया के बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे।
ओमिक्रोन वैरिएंट के बाद फिर एक बार शैक्षणिक संस्थानों में आनलाइन क्लास पर जोर दिया जा रहा है। मगर शिक्षकों के पास बेहतर कंटेंट मौजूद नहीं हैं। कारण यह है कि 1 दिसंबर से कालेजों में आफलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इसके चलते ई-कंटेंट का काम धीमा हो चुका है। संक्रमण बढऩे से विद्यार्थियों की आफलाइन कक्षा में उपस्थिति कम होने लगी है। इसलिए एक बार फिर ई-कंटेंट बनाया जाएगा। बाटनी, केमिस्ट्री, कामर्स, इकोनामिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास सहित 18 विषय रखे हैं, जिनमें धार, राजगढ़, विदिशा, सागर, झाबुआ, मंदसौर के सरकारी कालेजों के 32 शिक्षकों को पहले विषय चुनने हैं। ई-कंटेंट बनाने के बाद शिक्षकों को इन्हें -ट्यूब चैनल पर अपलोड करना होगा। आयुक्त दीपक सिंह ने निर्देश दिए है कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को नियमित रूप से कंटेंट बनाने हैं। फिर तकनीकी समिति से अनुमति लेने के बाद यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने हैं। 4 जनवरी से सभी शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण देनी की शुरुआत होगी। इससे विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी।