इंदौर: गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक टीचर ने 13 साल की नाबालिक लड़की को लव लेटर लिख डाला। यही नही शिक्षक ने लड़की से मिलने का दबाव भी बनाया। मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने आरोपी टीचर को पकड़कर जमकर धुनाई की। इसके बाद उसके आधे सिर का मुंडन कराकर काला मुंह करते पूरे गांव में जुलूस निकाला।
सांकेतिक चित्र‚ साभार सोशल मीडिया
घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है। आरोपी शिक्षक का नाम वैभव नायक है जो मानपुर क्षेत्र के खेड़ी सीहोद गांव में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। आरोप है कि शुक्रवार शाम को उसने स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की नाबालिक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को लव लेटर लिख डाला। आरोपी ने लेटर में लिखा कि मुझसे मिलो और फोन पर बात करो नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। छात्रा ने यह बात अपने पिता को बता दी।
घटना की सूचना पर लड़की के पिता कुछ ग्रामीणों को लेकर आरोपी टीचर के पास पहुंच गए और उसे पकड़ कर घर से बाहर निकाल लिया। गांव वालों ने आरोपी टीचर वैभव नायक की पहले जमकर पिटाई की फिर सर के आधे बाल काट दिए और मुंह काला करते हुए पूरे गांव में घुमाया।
लड़की के पिता के अनुसार आरोपी पहले भी एक 6 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर चुका है और अब उसने उनकी बेटी को लव लेटर भेजा है। पिता का कहना है कि आरोपी टीचर गलत भावना से बच्चों पर निगाह रखता है। थाना प्रभारी जितेंद्र राठौड़ ने बताया है कि आरोपी की उम्र लगभग 24 वर्ष है। वह पिछले 1 साल से खेड़ी गांव में निजी विद्यालय में पढ़ा रहा है। पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved