• img-fluid

    5 साल में 38 दिन स्कूल गई टीचर, वेतन लिया पूरा, टर्मिनेशन के बाद भी कर रही नौकरी

  • February 26, 2021

    लखनऊ। रामपुर (Rampur) में 62 महीने से तैनात रही गैर हाजिर मैडम प्रीति यादव (Priti Yadav) ने सरकार से वेतन तो पूरा लिया लेकिन इस अवधि में सिर्फ 38 दिन ही स्कूल (School) में हाज़िर हुई. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की फ़ौज इनके खिलाफ खूब लिखा-पढ़ी करती रही, कागजी घोड़े दौड़ाती रही लेकिन इस गैर हाजिर शिक्षिका का बिगाड़ कुछ भी न पाई. प्रीति यादव के खिलाफ टर्मिनेशन (Tarmination) आदेश भी लिखा जा चुका है लेकिन अभी भी वो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले में नौकरी कर रही है.

    जब कुम्हारिया (Kumhariya) के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र एजाज हुसैन (Azaz Husen) से बात की तो बताया प्रीति यादव ने जुलाई 2011 में यहां जॉइन किया और 2016 में उनका यहां से ट्रांसफर हुआ. इस दौरान वो सिर्फ 36 या 37 दिन उपस्थित रही. कभी तो वो चाइल्ड केअर लीव ले लेती तो कभी सीएल. मैडम के पति उनके साथ यहां आते और बीएसए से बात करवाकर मैडम को जॉइन करवा देते. अगर मैडम को जॉइन नहीं कराते तो उनके पति स्टाफ पर दबाव बनाते.

    जब मैडम का ट्रांसफर लखनऊ (Lucknow) हुआ तो उनके पति यहां आए और पूरा रिकॉर्ड लेकर यहां से चले गए. सरकारी अधिकारियों ने भी उनकी उपस्थिति रजिस्टर का रिकॉर्ड मांगा, वो भी हमने उनको दे दिया. सहायक अध्यापक प्रीति यादव यहां 2005 से नियुक्त है और उस वक्त प्रधानाध्यापक प्रीति पर एक्शन लेती तो उन पर दबाव बनाया जाता कि अखिलेश यादव से डायरेक्ट फोन करा देंगे. फिर मजबूरी में उनको जॉइन करवाना पड़ता. प्रीति कभी एक या दो घंटे के लिए आती और चली जाती.

    जब बेसिक शिक्षा अधिकारी ऎश्वर्या लक्ष्मी से इस मामले के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि प्रीति यादव टीचर थी जिनकी 15 जुलाई 2011 को कुम्हारिया कला में जॉइनिंग हुई. जॉइन करने के दो तीन दिन बाद से ये अनुपस्थित हो गयी या कभी बीच में एक दो दिन आती और फिर एक दो महीने अनुपस्थित रहती. लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी बार-बार लिखा गया कि ये अनुपस्थित रह रही हैं, इनका वेतन रोका जाए.

    बैंक स्टेटमेंट देखने के बाद पता लगा कि इनकी सैलरी विड्रॉल हो रही है. लगभग 11 से 12 महीने सैलरी को इन्होंने निकाला है. बीच मे इन्होंने सीसीएल भी ली थी और तत्कालीन बीएसए थे उन्होंने भी इनकी सेवा समाप्ति के लिए लिखा था. जब मामला संज्ञान में आया तब इनका सेवा समाप्ति नोटिस जारी हुआ तो यह अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के जरिये बाराबंकी चली गयी. इस मामले में बीएसए बाराबंकी को हमने अवगत कराया है कि इन अध्यापिका द्वारा काफी अनियमितता की गई है तो पहले इनसे वेतन की रिकवरी की जाए . इसके बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. क्योंकि इन्होंने आपराधिक षड्यंत्र करके सैलरी निकाली है. हमने यहां से बाराबंकी के बीएसए को F.I.R के लिए लिखा है. फिलहाल ये बाराबंकी में तैनात हैं तो F.I.R भी वहींं बाराबंकी मेंं लिखी जायेगी.

    Share:

    पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया क्यों बढ़ाये गए है गैस के दाम

    Fri Feb 26 , 2021
    वाराणसी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) शुक्रवार से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रसोई गैस (rasoi Ges) की कीमतों में वृद्धि के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि जाड़े की वजह से दाम बढ़े हैं. जाड़ा घटेगा तो दाम भी कम हो जायेगा. शुक्रवार को वाराणसी के लाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved