img-fluid

क्रिमिनल रिकॉर्ड छुपाने के कारण नौकरी से हटाया गया था टीचर, SC ने दिया यह फैसला

April 02, 2022


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि सिविल पदों (Civil Post) पर नौकरी की चाहत रखने वाले कर्मचारियों को पूर्ण भरोसे और सच्चाई के साथ कार्य करना चाहिए। इस फैसले के साथ ही शीर्ष अदालत ने एक शिक्षक को आधिकारिक प्रपत्र में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले का खुलासा न करने के मामले में उसकी बर्खास्तगी बरकरार रखी।

व्यक्ति की नियुक्ति 1999 में गणित के शिक्षक के तौर पर हुई थी। उसे 2008 में सेवा से मुअत्तल कर दिया गया था। शिक्षक को सेवा से हटाने का निर्णय तब लिया गया था, जब यह पता चला कि उसने राजस्थान में अपने खिलाफ मामला दर्ज करने की जानकारी छुपाई थी।

न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति वी. रमासुब्रमण्यम ने 31 मार्च को जारी अपने आदेश में कहा, ‘मौजूदा मामले में प्रतिवादी (शिक्षक) युवा विद्यार्थियों के करियर को संवारने के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन वह झूठ पर आधारित अपने आचरण से (उन बच्चों को) क्या संदेश देंगे।’


केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने सेवा से मुअत्तल किये जाने के फैसले के खिलाफ शिक्षक की याचिका को खारिज कर दिया, लेकिन शिक्षक की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 2012 में कैट के आदेश को निरस्त कर दिया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसने अपील मंजूर करते हुए शिक्षक की बर्खास्तगी को सही ठहराया।

पीठ ने कहा, ‘हम पाते हैं कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाला शिक्षक निरक्षर या अशिक्षित व्यक्ति नहीं है, जिसे ‘प्रोस्क्यूशन’ (अभियोग) शब्द का अर्थ पता न हो।’ अपने आदेश में पीठ ने कहा कि नौकरी हासिल करने वाले व्यक्ति का पिछला रिकॉर्ड इस प्रकृति का नहीं होना चाहिए कि उसे उस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाए।

Share:

चैत्र नवरात्रि में करें ये आसान उपाय, होगी हर मनोकामना पूर्ण

Sat Apr 2 , 2022
नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरू होते ही एक अलग ही माहौल बन जाता है. इन नौ दिनों में माता रानी के नौ स्वरूपों (Nine Awatara) की पूजा-अर्चना होती है और भक्त व्रत भी रखते हैं. चैत्र की नवरात्रि (Chaitra Navratri) वह समय होता है जब माता रानी अपना आशीर्वाद देने के लिए खुद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved