img-fluid

10 साल के बच्चे को टीचर ने पीटा फिर पहली मंजिल से फेंक दिया, मौत

December 19, 2022

नई दिल्ली: कर्नाटक Karnataka() में आज एक 10 वर्षीय बच्चे को टीचर ने पहले क्लास में जमकर पीटा उसके बाद उसे सरकारी स्कूल (government school) की पहली मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया. जिस से छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय (Adarsh Primary School) में शिक्षक मुथप्पा ने लड़के को पहले फावड़े से पीटा. उसके बाद उसे बालकनी से फेंक दिया जिसके चलते छात्र की मौत हो गई है. छात्र का नाम भरत है. वो चौथी कक्षा का छात्र था.

गडक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिवप्रकाश देवराजू ने बताया कि इसके पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है. आरोपी टीचर मुथप्पा ने भरत की मां गीता बार्कर की भी पिटाई की थी, जो इसी स्कूल में टीचर भी हैं. उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.आ सरोपी मौके से फरार है.


पिछले हफ्ते दिल्ली के एक स्कूल से ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. शिक्षिका ने गुस्से में आकर पांचवीं कक्षा की एक छात्रा पर कैंची से हमला कर सरकारी स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया था.छात्रा दिल्ली के मॉडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम बालिका का कक्षा पांच का छात्रा थी .छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेट न बोल पा रही है और न ही खाना खा पा रही है. एमसीडी स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा पिटाई की गई कक्षा 5 की लड़की के पिता अभी भी इस घटना से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनकी बेटी गाल की हड्डी टूटने के कारण खाने या बोलने में असमर्थ है.

पिता ने इस मामले में पुलिस के समक्ष जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं. उन्हें बेटी की घटना के बारे में शुक्रवार को बताया गया था. उन्होंने कहा जब मुझे हमले के बारे में स्कूल से सूचना मिली तो मैं काम पर था. स्कूल पहुंचने पर बताया कि बेटी को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share:

19 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Dec 19 , 2022
1. चीन में कोरोना से फिर हाहाकार, श्मशान में लगी लंबी कतारें…जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद बिगड़े हालात चीन (China) में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है. कोविड का खौफ कुछ इस कदर हावी है कि लोग खुद को बचाने के लिए घरों में कैद हो गए हैं. लिहाजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved