• img-fluid

    अध्यापक शिक्षक संघ ने दिया धरना, रैली निकाली

  • June 12, 2023

    • रिटायर्ड हुए एक शिक्षक को एनपीएस पेंशन स्कीम में मिले महज 1000 रुपए

    विदिशा। विदिशा में अध्यापक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर आज अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। बाद में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। आज अध्यापक शिक्षक संघ मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आज जिले के सैंकड़ों शिक्षकों ने नीम ताल गांधी प्रतिमा के समक्ष इक_े होकर पुरानी पेंशन बहाली, वरिष्ठता क्रमोन्नति, वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। उसके बाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रैली के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अध्यापकों ने सरकार को चेताया कि सरकार उनकी पुरानी पेंशन की मांग अगर पूरी नहीं हुई तो सरकार को हिला देंगे। एक शिक्षक दुर्गा प्रसाद राय जो 31 मई को रिटायर हुए थे उन्हें 800 से 1000 रुपए पेंशन मिलने पर बहुत दुखी थे और वह धरने के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नवीन पेंशन योजना एनपीएस में 1000 रुपए की पेंशन मिल रही है अब ऐसे में वह कैसे अपने घर का खर्च चलाए।


    अध्यापक शिक्षक संघ की मांगे

    • राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की राज्य के कर्मचारियों की भांति समस्त स्वायतों के लिए पेंशन, ग्रेज्युटी, अर्जित अवकाश का भुगतान में भी प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना की जाए।
    • शिक्षक संवर्ग की अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए, जिससे संबंधित को परिवार पेंशन का लाभ मिल सके।
    • अध्यापक शिक्षकों को क्रमोन्नति / समय मान वेतनमान के आदेश जारी किए जाए।
    • दिवंगत हुए अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवारों के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण नियमों को शिथिल करने हुए शीघ्र किया जावे।
    • छटवें वेतनमान की विसंगति दिसम्बर 2015 की स्थिति की विद्यमान वेतन की स्थिति में का तत्स्थानी वेतनमान लागू करते हुए दूर की जाए, साथ ही वेतनमान निर्धारण में अतिरिक्त वेतन वृद्धि ग्रीन कार्ड एवं छह माह की सेवा अवधि पूर्ण करने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए।
    • प्रदेश में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक को उच्च पदों पर पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
    • दिनांक 01/07/2018 में लागू नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जाए।
    • अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आसमयिक दिवंगत या सेवानिवृत होने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाए।
    • अध्यापक शिक्षक संवर्ग को निशुल्क कैशलेस, चिकित्सा सुविधा लागू की जाए।
    • म.प्र. में एक शैक्षणिक व्यवस्था लागू कर आदिम जाति विभाग के विद्यालयों को स्कूल शिक्षा विभाग मर्ज किया जाए।
    • साल 2019 की स्थानांतरण नीति के तहत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के अर्न्तविभागीय प्रतिनियुक्ति में स्थानांतरित किए गए अध्यापक शिक्षक संवर्ग को वर्तमान में पदस्थ विभाग में मर्ज किया जाए।
    • शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए।
    • अध्यापक शिक्षक संवर्ग को सातवें वेतनमान की चौथी किश्त का भुगतान जल्दी किया जाए।

    Share:

    राजनंदनी के तांत्रिक हत्यारों के घर तोड़े तो मानव खोपडिय़ाँ मिली

    Mon Jun 12 , 2023
    अभी भी घर के मलबे में ही पड़ी हुई हैं खोपडिय़ाँ-क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त-कई तरह की चर्चाएँ उज्जैन। शहर में हुई 4 वर्ष की बच्ची राजनंदनी की दर्दनाक हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन हत्या के आरोपी के घर को तोडऩे के बाद जो आपत्तिजनक सामान मिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved