विदिशा। सिरोंज तहसील के दामोदरखेड़ी गांव के लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर लोगों ने पंचनामा बनाकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि 17 जून को गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल के पास जो नृत्य कार्यक्रम हुआ था, उसके बारे में वहां पदस्थ शिक्षक आनंद कुमार राठौर को कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले में जांच के बगैर ही डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड करते हुए लटेरी बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। जबकि स्कूल में 108 बच्चे पढ़ते हैं। अब वहां उन्हें पढ़ाने वाला कोई शिक्षक पदस्थ नहीं है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गौरतलब है कि 18 जून को दामोदरखेड़ी के स्कूल में बेड़नियों ने जमकर किया डांस संबंधी खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved