img-fluid

बिना जांच ही शिक्षक को किया निलंबित अब 108 बच्चों को पढ़ाने वाला कोई नहीं

June 24, 2023

विदिशा। सिरोंज तहसील के दामोदरखेड़ी गांव के लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर लोगों ने पंचनामा बनाकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि 17 जून को गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल के पास जो नृत्य कार्यक्रम हुआ था, उसके बारे में वहां पदस्थ शिक्षक आनंद कुमार राठौर को कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले में जांच के बगैर ही डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड करते हुए लटेरी बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। जबकि स्कूल में 108 बच्चे पढ़ते हैं। अब वहां उन्हें पढ़ाने वाला कोई शिक्षक पदस्थ नहीं है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गौरतलब है कि 18 जून को दामोदरखेड़ी के स्कूल में बेड़नियों ने जमकर किया डांस संबंधी खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था।



इस संबंध में गांव के रमेश कुमार, गनेश, राजू, केशव सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि उस दिन एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला पूरी तरह बंद था। स्कूल के सामने मन्नूलाल शर्मा का निवास है। इस कारण वायरल वीडियो में पीछे से स्कूल भवन का कुछ हिस्सा दिखाई दे रहा था। जबकि हकीकत में वह कार्यक्रम स्कूल से बाहर हो रहा था। उसकी कोई जानकारी संबंधित शिक्षक को नहीं थी।
24ङ्कस्रह्य-2

Share:

चलते ट्रैक्टर से गिरा मजदूर, ऊपर से गुजर गई ट्राली, मौत

Sat Jun 24 , 2023
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजनों ने किया हंगामा नागदा। स्टेट हाइवे नंबर 17 पर स्थित गांव भगतपुरी में सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक राजेश पिता किशनलाल मीणा निवासी विद्यानगर राघवेंद्र इंजीनियरिंग के भगतपुरी स्थित प्लांट पर दो सालों से काम करता था। बुधवार-गुरुवार की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved