नई दिल्ली: हर साल 5 सितंबर को देश के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती पर शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है और शिक्षकों का सम्मानित किया जाता है. सम्मान समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाता है. इस साल भी देशभर से 46 शिक्षकों का नेशनल अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है. 5 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) सभी का सम्मान करेंगी. जानिए देश भर के शिक्षकों के बीच से बेस्ट टीचर कैसे चुना जाता है.
नेशनल अवॉर्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस
नेशनल टीचर अवॉर्ड (NTA) का सेलेक्शन प्रोसेस ऑनलाइन होता है. इसमें शामिल होने के लिए टीचर को अपने काम दिखाना होता है. शिक्षा मंत्रालय अवॉर्ड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म जारी करता है, इसे भरना होता है. इसके लिए गर्वनमेंट या प्राइवेट सभी टीचर्स अप्लाई कर सकते हैं.
इन पैरामीटर पर होता है सेलेक्शन
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक शिक्षकों का चयन तीन फेज में होता है.
इसी तरह के पैरामीटर पर सेलेक्शन किया जाता है. यह सेलेक्शन प्रॉसेस डिस्ट्रिक लेवल, स्टेट लेवल और आर्गेनाइजेशन लेवल पर होता है.
कौन से शिक्षक कर सकते हैं आवेदन
नेशनल टीचर अवॉर्ड के लिए प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के टीचर और हेड मास्टर आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकारों के स्कूलों, CBSE और CISCE से एफिलिएटेड स्कूल, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के टीचर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने वाला शिक्षक स्कूल के बाहर प्राइवेट ट्यूशन न लेता हो.
नेशनल अवॉर्ड में कितनी राशि मिलती है
नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को प्रमाणपत्र के साथ 50 हजार रुपए और सिल्वर मेडल दिया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved