img-fluid

छात्रा से टीचर ने गुरु दक्षिणा में कहा-मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मौज करेंगे

  • February 13, 2025

    किशनगंज। बिहार के किशनगंज से गुरु-शिष्या (Guru-Disciple) के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। स्कूल की एक छात्रा से शिक्षक ने फोन पर अश्लील बातें (Obscene Things) कीं और उसे गर्लफ्रेंड (Girlfriend) बनने का ऑफर दिया। आरोप है कि शिक्षक ने उससे गुरु दक्षिण में सिलीगुड़ी साथ चलने को भी कहा। पूरा मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद शिक्षक के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। डीएम विशाल राज की सख्ती के बाद डीईओ नासिर हुसैन ने कोचाधामन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्थलीय जांच कर पूरी रिपोर्ट तलब की है। साथ ही डीईओ ने आरोप के घेरे में आए आशिकमिजाज शिक्षक विकास कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब मांगा है कि क्यों नहीं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।



    यह मामला कोचाधामन प्रखंड स्थित प्लस टू किसान उच्च विद्यालय सिंघाड़ी से जुड़ा हुआ है। यहां पदस्थापित शिक्षक विकास कुमार द्वारा इसी स्कूल की एक छात्रा को कॉल कर गंदी एवं अश्लील बातें की गईं। इस आशिक-मिजाज शिक्षक की करतूत की जानकारी छात्रा ने स्कूल को हेडमास्टर को दी। इधर, मर्यादा की सारी हदें पार करने वाले शिक्षक की काली करतूत की खबर हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक गलियारे में खलबली मच गई। डीएम विशाल राज ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही। इसके बाद छात्रा को कॉल कर गंदी बातें करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

    पहले शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसाया, अब छात्रा पर डाल रहा था डोरे
    शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाले शिक्षक की आशिकमिजाजी के और भी किस्से सामने आने लगे हैं। प्लस टू किसान हाईस्कूल सिंघाड़ी में पदस्थापित कई शिक्षिका भी शिक्षक विकास कुमार की काली करतूत से तंग थीं। स्कूल की एक शिक्षिका ने बताया कि आरोपी टीचर कई बार उसे भी बेवजह कॉल करके तंग करता था। शिक्षिका ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर अपना पिंड छुड़ाया था।

    बताया जा रहा है कि विकास कुमार ने एक अन्य शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसा कर शादी रचाई थी। उससे मन भर गया तो वह छात्रा पर ही डोरे डालने लगा। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए हेडमास्टर से शिकायत कर दी और आशिक-मिजाज शिक्षक की करतूत सबके सामने आ गई। मिली जानकारी के अनुसार आरोीप शिक्षक ने करीब आधा दर्जन महिला टीचर को कॉल कर परेशान कर चुका है। उसकी अश्लील हरकत से स्कूल का स्टाफ परेशान था। पहले भी अश्लील हरकत करने के आरोप में पकड़े जाने पर उससे एकरारनामा लेकर मामले को दबाया गया था। हालांकि शिक्षक विकास कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।

    गुरू दक्षिणा में मांग रहा था सिलीगुड़ी ट्रिप
    आशिक-मिजाजी में फंसा शिक्षक विकास कुमार पीड़ित छात्रा को फोन कर महाभारत के एकलव्य की तरह गुरु दक्षिणा में गर्लफ्रेंड बनने और उसके साथ सिलीगुड़ी जाकर मौज-मस्ती करने की मांग कर रहा था। कथित कॉल रिकॉर्डिंग में छात्रा, शिक्षक से कह रही है कि वह शादीशुदा है और अपनी पत्नी को लेकर सिलीगुड़ी क्यों नहीं चला जाता। इस पर शिक्षक उसे एकलव्य की गुरु दक्षिणा की दुहाई देकर बहकाने की कोशिश करते हुए नजर आया। पीड़ित छात्रा और ग्रामीणों ने आरोपी टीचर को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।
    किशनगंज के डीएम विशाल राज ने काह कि कोचाधामन प्रखंड के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा को कॉल कर अश्लील एवं आपत्तिजनक बातें करने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    Bihar में NDA की स्थिति मजबूत, विपक्षी गठबंधन को लग सकता है झटता: सर्वे

    Thu Feb 13 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance- NDA) की पकड़ मजबूत बनी हुई है। एक सर्वे के अनुमान के मुताबिक, NDA राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 33 से 35 सीटें जीत सकता है। वहीं, विपक्षी ‘महागठबंधन’ (Opposition ‘grand alliance) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved