img-fluid

टीचर ने स्टूडेंट के पिता के साथ बनाए संबंध! मांगे 20 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

  • April 01, 2025

    बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक महिला टीचर की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि टीचर का अपनी छात्रा के पिता के साथ अफेयर था और वो उन्हें पैसों को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी. धन उगाही के इस मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 25 वर्षीय टीचर श्रीदेवी रुदगी और अन्य लोगों 38 वर्षीय गणेश काले और 28 वर्षीय सागर को भी गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कथित तौर पर सतीश (बदला हुआ नाम) से 4 लाख रुपये की जबरन वसूली की और फिर तस्वीरों और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मांग की.

    पुलिस के मुताबिक, पश्चिमी बेंगलुरु के एक इलाके में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहने वाले सतीश ने 2023 में अपनी सबसे छोटी 5 साल की बेटी का स्कूल में दाखिला कराया था. श्रीदेवी रुदगी से एडमिशन प्रक्रिया के दौरान उनकी मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए. उन्होंने एक अलग सिम कार्ड लेकर एक दूसरे को फोन से मैसेज और वीडियो कॉल करनी शुरू कर दी.


    इस दौरान रुदगी ने सतीश से 4 लाख रुपये ऐंठ लिए. जनवरी में 15 लाख रुपयों की डिमांड की. सतीश के हिचकिचाने पर रुदगी 50,000 रुपये उधार लेने के बहाने उनके घर आ गई. कुछ समय बाद सतीश के बिजनेस में कुछ समस्याएं आ गई और उन्होंने परिवार के साथ गुजरात जाने का फैसला किया. मार्च की शुरुआत में सतीश बेटी का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने स्कूल गए, जहां रुदगी के ऑफिस में पहले से गणेश काले और सागर मौजूद थे. इन दोनों ने सतीश को उनकी पर्सनल तस्वीरें और वीडियो दिखाए और 20 लाख रुपयों की डिमांड करने लगे. साथ ही कहा कि पैसे न देने पर ये सब उनके परिवार को भेज देंगे.

    सतीश के साथ हुई बातचीत में 15 लाख रुपये पर वो लोग मान गए, जिसमें से 1.9 लाख रुपये का भुगतान किया गया. इन सबके बीच और पैसों की डिमांड जारी रही. 17 मार्च को रुदगी ने सतीश को फोन कर बाकी पैसे देने को कहा. रुदगी ने कहा कि 5 लाख रुपये एक पूर्व पुलिस अधिकारी को, 1-1 लाख रुपये सागर और काले को और बाकी 8 लाख रुपये उसे चाहिए. इन सबसे परेशान होकर आखिर में सतीश ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रुदगी, सागर और काले को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

    Share:

    Sahil and Muskan are desperate to meet each other, the officials did not accept this special demand of both of them

    Tue Apr 1 , 2025
    Meerut: Muskan, who killed her husband Saurabh along with her lover, is currently lodged in Meerut District Jail with Sahil. However, both have been kept in separate barracks, due to which they are not able to meet each other. It is being told that both had requested the jail administration to stay in the same […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved