img-fluid

पानी की बोतल छूने पर शिक्षक का गुस्सा! दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा, केस दर्ज

  • April 02, 2025

    नई दिल्ली । मैनपुरी के स्कूल(Schools in Mainpuri) में मेज पर रखी पानी की बोतल(water bottle) छूने पर शिक्षक (Teacher)इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने दलित छात्र(dalit students) को जातिसूचक गालियां(Caste-specific slurs) देते हुए बुरी तरह पीट दिया। इससे छात्र की दो उंगलियां भी तोड़ दीं। किशनी थाने की पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित घरवाले एसपी के पास पहुंचे। अब शिक्षक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित 8 गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक फरार हो गया है।


    मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामपुर निवासी निशांत पुत्र दशरथ सिंह कठेरिया ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि वह नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीपुर में कक्षा 12 का छात्र है। 29 मार्च को वह विद्यालय में पढ़ने गया था। उसने प्यास लगने पर मेज पर रखी हुई पानी की बोतल उठा ली इसी बात को लेकर शिक्षक मंगल सिंह शाक्य पुत्र रामबहादुर निवासी नबलपुर फुलैया ने उसे जातिसूचक गालियां दी और छुट्टी के समय कमरे में बंद कर लकड़ी की फंटी से उसे बुरी तरह पीटा। इससे उसके हाथ की दो उंगलियां टूट गईं। पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षक फरार है।

    पुलिस बोली, िशक्षक का काम मारने का

    पीड़ित छात्र ने कहा कि वह थाने पर शिकायत करने गया लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने कहा कि शिक्षकों का मारने का काम होता है। शिकायत को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने किशनी पुलिस को फटकार लगाई और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

    Share:

    Earthquake: म्यांमार में फिर लगे दो झटके, 4.7 तीव्रता का सबसे तेज कंपन, दहशत में लोग

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली. म्यांमार (Myanmar) में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके (tremors) महसूस किए गए हैं. मंगलवार को दो भूकंप आए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी (4.7 magnitude) गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, पहला भूकंप मंगलवार दोपहर को आया, जिसके बाद शाम को 4.5 तीव्रता का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved