नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) किस तरह कहर बरपाया यह किसी से छिपा नहीं । इसी महामारी से बचने के लिए देशभर में स्कूल कॉलेज (school College) को सरकार ने बंद रखने के आदेश दिए हैं, हालांकि इस बार कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) के अनुसार कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं, किंतु पिछले डेढ़ साल बंद हुए स्कूलों के चलते अब बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है।
इस आधुनिक दुनिया में अभी गांवों तक अभी स्मार्टफोन की पहुंच नहीं है, क्योंकि अभी भी बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं, जो वक्त की रोटी का इंतेजाम कर पाएं उनके लिए उससे बढ़कर कुछ नहीं है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदना उनके लिए बड़ी बात है। इसी बीच कोरोना काल में गरीब विद्यार्थियों का शिक्षक कल्याण समिति सहारा बनी है। शिक्षकों ने एक साल में करीब 15 स्मार्ट फोन खरीदकर बच्चों को दिए। इनमें कई बच्चे ऐसे थे, जिनके पूरे परिवार में सिर्फ एक ही मोबाइल था। कुछ जगह घर में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले दो थे, लेकिन स्मार्ट फोन एक ही था।
अब तक करीब 500 गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें दी गई हैं। शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने कहा कि पिछले एक साल में शिक्षकों ने अपने पैसों से गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन दिए हैं। डोनेट ए बुक मुहिम भी कारगर हुई है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved