हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में निजी कोचिंग संस्थान ‘इंडियन आर्मी कॉलिंग’ (Indian Army Calling coaching institute) के संस्थापक द्वारा एक छात्र की पिटाई (student beating) का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद राज्य मंत्री नारा लोकेश ने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक की ओर से छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग इसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश का है और यह घटना पिछले साल दिसंबर की है। इंटरनेट पर मचे बवाल को देखते हुए राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो निजी कोचिंग संस्थान ‘इंडियन आर्मी कॉलिंग’ का है। इसके संस्थापक की पहचान बसवा वेंकट रमना के रूप में हुई। वीडियो में वह एक छात्र को अपनी बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। इसके ठीक पीछे दूसरा छात्र घुटनों के बल फर्श पर बैठा हुआ है। काले रंग की टी-शर्ट पहने एक अन्य व्यक्ति उसके पीछे खड़ा है, जो लड़के की पिटाई होते चुपचाप देख रहा है। इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और वे रमना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved