जबलपुर। एक शिक्षक द्वारा छात्रों को पास कराने के एवज में रिश्वत लेने का मामले सामने आया है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें कुर्सी पर बैठे एक शख्स को कोई पैसे देते हुए दिख रहा है और वह पैसे कम होने पर भी मामला निबटाने के लिए रिक्वेस्ट कर रहा है। दरअसल यह वीडियो शासकीय आदर्श आईटीआई कॉलेज का है जहां वीडियो में दिख रहा शख्स शिक्षक के रूप में पदस्थ है। जिसमें शिक्षक द्वारा छात्रों से पास करने के एवज में रिश्वत ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई कॉलेज में पदस्थ ट्रेनिंग ऑफि सर आर के द्विवेदी ने छात्रों को परीक्षा में पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी और छात्रों ने बकायदा पैसे भी दिए लेकिन कई छात्र परीक्षा में फेल हो गए जिसके बाद छात्रों ने ही ट्रेनिंग ऑफि सर के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल कर दिया। बहरहाल यह वीडियो कब का है और अभी तक इस मामले में क्या कार्यवाही हुई यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस मामले के उजागर होने के बाद अब शिक्षण संस्थानों में पैसों के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved