भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जरूरी है कि नागरिकों में यातायात नियमों का पालन करने का भाव विकसित किया जाए। इसके लिये व्यापक तौर पर जन-जागरूकता अभियान चलाए। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिये। एडीजी पीटीआरआई श्री जी. जनार्दन ने प्रेजेंटेशन दिया।
जिला समितियों को करें एक्टिव
डॉ. राजौरा ने जिलास्तर पर गठित सड़क सुरक्षा समितियों को नियमित और सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश प्रसारित करने को कहा है। उन्होंने जिलों की आवश्यकता और माँग अनुसार बजट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। डॉ. राजौरा ने कहा कि सभी नोडल एजेंसियाँ समन्वय से बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved