• img-fluid

    चाय-नाश्ते वाले आपस में भिड़े

  • December 31, 2021

    • रांझी व्हीकल गेट नंबर-4 पर वारदात

    जबलपुर। रांझी थानातंर्गत व्हीकल गेट नंबर-4 के सामने ब्रिज के नीचे रिछाई में चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले दो दुकानदार व्यवसायिक रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गये। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचा दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि आदेश पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी रिछाई ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि कराई कि वह चाय नाश्ता की दुकान व्हीकल गेट नम्बर 4 के सामने ब्रिज के नीचे रिछाई में चलाता है। उसकी दुकान के बगल में श्याम सिंह ठाकुर चाय की दुकान चलाता है, जो उससे व्यवसायिक रंजिश रखता है। जिसने बीती रात लगभग 8 बजे उसके साथ गाली गलौज की, जिसका उसने कोई उत्तर नहीं दिया। रात लगभग 8.30 बजे वह महाराजपुर केक लेने जा रहा था, तभी पुल के नीचे सरला ठाकुर की दुकान के पास श्याम मिला, उसने पूछा कि गाली क्यों दे रहा था।



    इसी बात पर श्याम सिंह ठाकुर एवं सरला ठाकुर उसके साथ मारपीट करने लगे, तभी उसका भाई आंनद पटैल आ गया और बीच बचाव करने लगा तो श्याम सिह एवं सरला ठाकुर ने गाली गलौज कर हम दोनों के साथ मारपीट की। जिससे उसे मुंह होठ एंव भाई आंनद को आंख के पास एवं घुटने में चोटें आ गयी, तीनेां जान से मारने की धमकी दे रहे थे । वहीं श्याम सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी रिछाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चाय नाश्ता की दुकान व्हीकल गेट नम्बर 4 के सामने ब्रिज के नीचे रिछाई में चलाता है। उसकी दुकान से थोड़ी आगे गोलू पटैल भी चाय नाश्ता की दुकान चलाता है। गोलू पटैल उसकी दुकान में ग्राहक देखकर उसे गाली गलोज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो गोलू पटैल ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर नाक, हाथ में चोट पहुॅचा दी। उसी समय गोलू के भाई आनंद पटैल ने आकर किसी चीज से हमला कर वायें हाथ में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों भाई जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

    Share:

    GST Council meeting: कपड़ों पर सरकार ने दी राहत, 1 जनवरी से बढ़ना था जीएसटी

    Fri Dec 31 , 2021
    नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने कपड़ों पर टैक्स 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आज हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बढ़ोतरी को फिलहाल टालने का फैसला किया गया। हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved