गुंटूर । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटूर में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता (TDP leader)और पेदागरलापाडु गांव के पूर्व सरपंच (former sarpanch) की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि उनका गला चाकू से काट दिया गया और यह घटना रात लगभग आठ बजे हुई।
पुलिस के मुताबिक पेदागरलापाडु गांव के सरपंच की हत्या गुंटूर जिले के दाचेपल्ली शहर में हुई। इनका नाम पुरमसेट्टी अंकुलु था और यह टीडीपी पार्टी के नेता थे। पुलिस ने बताया कि उनका शव एक निर्माणधीन अपार्टमेंट से मिला। जहां उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। दाचेपल्ली के उप-निरीक्षक नागिरेड्डी ने कहा कि रात करीब आठ बजे उनका गला काटा गया।
वहीं मौत की खबर इलाके में फैल गई, इसके बाद टीडीपी के स्थानीय नेताओं ने हगांमा किया साथ ही वाईएसआरसीपी के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुरमसेट्टी अंकुलु की हत्या करवाई है। साथ ही पुलिस की भी हत्या में शामिल होने की बात कही। इसके साथ ही स्थानीय नेताओं और पुलिस के बीच कुछ देर तक वाद-विवाद भी हुआ और टीडीपी नेताओं ने कुछ समय तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। दाचेपल्ली के उप-निरीक्षक ने पुलिस पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved