नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में मुनाफा 4.9 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के साथ 16 हजार करोड़ रुपये के बायबैक प्लान का ऐलान किया है। कंपनी 3 हजार रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। कारोबार की समाप्ति पर ये राशि बीएसई पर टीसीएस के शेयर के बंद भाव से 9 फीसदी ज्यादा है।
गौरतलब है कि पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी को 8,042 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितम्बर तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 40,135 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 38,977 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक नियामकीय जानकारी में शेयर बाजार को सूचित किया कि उसके बोर्ड ने टीसीएस के 5,33,33,333 इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि यह कुल चुकता इक्विटी शेयर कैपिटल का 1.42 फीसदी है। इस तरह 16 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने प्रति शेयर 12 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved