इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी TCL ने अपने नए TCL Tab Pro 5G को कंपनी के लेटेस्ट टैबलेट के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है टीसीएल टैब प्रो 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा, यह टैब स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जो कि एक सस्ता 5जी प्रोसेसर है। इस टैब में आपको 10.36 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। टैब की बैटरी 8,000 एमएएच की है, जिसके साथ सिंगल चार्ज पर 17 घंटे तक की यूसेज प्राप्त होती है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें सिंगल मैटेलिक ब्लैक कलर मिलता है।
TCL Tab Pro 5G टैबलेट कीमत
TCL Tab Pro 5G की कीमत $399 (लगभग 29,908 रुपये) है। इस टैब को एक्सल्यूसिव तौर पर Verizon के जरिए खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया टैब में सिंगल मैटेलिक ब्लैक कलर मिलता है।
TCL ने इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है।
टैब में 8,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 17 घंटे तक की यूसेज प्रदान करेगी। बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो टैब में 5जी, 4जी, वाई-फाई यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0आदि शामिल है। टैब में फेस अनलॉक व फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved