• img-fluid

    TCL ने भारत में लॉन्‍च की अपनी नई 4K QLED TV, जानें कीमत व फीचर्स

  • May 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी TCL ने भारत में अपने नए QLED TV पेश किए हैं। नई रेंज का नाम TCL C645 4K है जो कि पिछले साल आई कंपनी की C635 रेंज की सक्सेसर है। लेटेस्ट रेंज में कंपनी ने 43 इंच से लेकर 75 इंच साइज के डिस्प्ले वाले मॉडल पेश किए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, इनमें 4K तक रिजॉल्यूशन सपोर्टेड है। सभी साइज के मॉडल में स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में समानता देखने को मिलती है। आइए आपको बताते हैं ये रेंज किस कीमत में लॉन्च की गई है और इसमें कौन से फीचर्स कंपनी ने ऑफर किए हैं।

    TCL C645 4K QLED TV कीमत व उपलब्‍धता (price, availability)
    TCL C645 4K QLED TV की भारत में कीमत 40,990 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका 43 इंच मॉडल आता है। 50 इंच और 55 इंच डिस्प्ले साइज वाले मॉडल की कीमत क्रमश: 48,990 रुपये और 56,990 रुपये है। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है। इन टीवी को Reliance Digital, Croma जैसे ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।


    TCL C645 4K QLED TV स्‍पेसिफिकेशन्‍स (specifications)
    TCL C645 4K QLED TV में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक डिस्प्ले दी गई है। नई रेंज में 4K रिजॉल्यूशन है और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इनमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। ये 93% तक DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा टीवी में Dolby Vision, HLG और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में AiPQ इंजन 3.0 एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह हाइ क्वालिटी वाला 4K कंटेंट उपलब्ध करवाते हैं। डिजाइन की बात करें तो इनमें बेजल न के बराबर हैं और फ्रेम काफी पतला है जो मेटल का बना है।

    साउंड की बात करें तो इनमें 10W के 2 स्पीकर मिलते हैं। साथ में DTS: Virtual X का सपोर्ट है। घर में ही सिनेमा जैसा साउंड इफेक्ट देने की कोशिश करते हुए कंपनी ने इनमें Dolby Atmos का मल्टी डाइमेंशनल साउंड दिया है। टीवी में एएमडी की फ्री सिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कंपनी ने 120Hz गेम एक्सिलरेटर भी दिया है जिससे यूजर को इसमें बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

    ये टीवी Google TV OS पर रन करता है। इसमें बिल्ट इन Google Assistant सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में WiFi, Bluetooth 5.0, HDMI 2.1 पोर्ट, HDMI 2.0 पोर्ट, USB 3.0 और ईथरनेट पोर्ट का सपोर्ट भी मिल जाता है।

    Share:

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की किरकिरी; जानिए पूरा मामला

    Fri May 12 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bhutto Zardari) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अंधेरे में ही अपना भाषण दे रहे हैं। दरअसल बिलावल भुट्टो (Bhutto Zardari) को उसे समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसको टीवी (TV) पर लाइव दिखाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved