img-fluid

TCL 20L और TCL 20L+ फोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ लांच, जानें कितनी है कीमत

April 16, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस‍ निर्माता कंपनी TCLने अपने नये व दमदार TCL 20L और TCL 20L+ स्‍मार्टफोन से पर्दा उठा कर लांच कर दिया है । दोनो स्‍मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है । TCL 20 सीरीज़ के फोन एक्यूरेट कलर्स के लिए कंपनी की Nxtvision display ऑप्टिमाइज़ेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले ब्लू लाइट को भी फिल्टर करता है और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

TCL 20L और TCL 20L+ स्‍मार्टफोन कीमत
TCL 20L की कीमत EUR 229 (लगभग 20,700 रुपये) से शुरू होती है और इसमें एक्लिप्स ब्लैक और लूना ब्लू कलर ऑप्शन आते हैं। TCL 20L+ की कीमत EUR 269 (लगभग 24,300 रुपये) से शुरू होती है और इसमें आपको मिल्की वे ग्रे और नॉर्थ स्टार ब्लू कलर वेरिएंट मिलते हैं।


TCL 20L और TCL 20L+ स्‍मार्टफोन फीचर्स
TCL 20L और TCL 20L+ के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं, प्रमुख अंतर कैमरा स्पेसिफिकेशन में मौजूद है। इन फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 500 निट्स ब्राइटनेस और 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। टीसीएल 20एल और टीसीएल 20एल प्लस दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसे Adreno 610 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। TCL 20L फोन की स्टोरेज 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जबकि TCL 20L + में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए TCL 20L फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर दिया गया है इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो कि एफ/2.4 अपर्चर के साथ स्थित है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ स्थित है। TCL 20L+ में केवल 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एफ/1.79 अपर्चर के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।फोन में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। फोन का डायमेंशन 166.2×76.9×9.1mm और भार 199 ग्राम है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी विकल्पों में फोन 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीए/ए-जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरो सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Share:

जामनगर से चली 60 टन ऑक्सीजन आज शाम तक आएगी इंदौर

Fri Apr 16 , 2021
  विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने की पहल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रिलायंस ग्रुप के अनंत अंबानी और हीरालाल नथानी से बात की, इंदौर सहित संभाग के 9 जिलों में प्रशासन के माध्यम से वितरित होगी इन्दौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की कल दिनभर केन्द्रीय मंत्रियों के साथ-साथ रिलायंस ग्रुप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved