कैलिफ़ोर्निया। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को इंडियंस वेल्य टेनिस टूर्नामेंट (Indians Vale Tennis Tournament) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन (21 time Grand Slam Champion) नडाल को स्थानीय खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज (taylor fritz) ने शिकस्त दी।
फ्रिट्ज ने नडाल को 2 घंटे से भी ज्यादा लंबे चले मैच में 6-3, 7-6 से मात दी और खिताब पर कब्जा किया। इस हार के साथ ही नडाल के वर्ष 2022 में 20 मैचों से चले आ रहे अजेय अभियान पर भी रोक लग गया।
एक समय पहले सेट में फ्रिट्ज ने 4-0 की बढ़त ले ली थी। लेकिन नडाल ने वापसी करते हुए 3 गेम जरूर जीते। फ्रिट्ज ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में एक समय दोनों खिलाड़ी 1-1 से बराबरी पर आए, तीसरे गेम में नडाल ने फ्रिट्ज की सर्विक ब्रेक की और 2-1 की लीड ले ली। हालांकि इसके बाद दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबरी पर आ गए, इसके बाद नडाल ने फीजियो की मदद भी ली क्योंकि वह अपनी मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे थे। मैच हालांकि रोचक होते हुए टाइब्रेक में चला गया, जहां फ्रिट्ज ने 7-5 से बाजी मारते हुए सेट 7-6 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
बता दें कि खिताब जीतने के साथ ही टेलर फ्रिट्ज 2001 में आंद्रे अगासी के बाद इंडियन वेल्स खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी बने। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved