वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने कमर में स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हामिश बेनेट भी तीन मैचों की टी-20 सीरज से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हट गए है जो उन्हें फोर्ड ट्रॉफी के दौरान हुई थी। न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ फिलहाल टेस्ट सीरीज चल रही है जिसके खत्म होने के तीन दिन बाद ही टीम का पाकिस्तान का खिलाफ पहले टी-20 मुकाबला आयोजित होगा।
टेस्ट टीम में शामिल टिम साउदी, काइल जैमिसन और डेरिल मिशेल तथा नियमित कप्तान केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट 20 दिसंबर को हैमिल्टन और 22 दिसंबर को नेपियर में होने वाले टी-20 के लिए टीम से जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान से तीन टी-20 मुकाबले के अलावा दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेलेगी जिसकी शरूआत 26 दिसंबर से होगी। यह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या केन विलियम्सन पाकिस्तान के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अवकाश पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved