• img-fluid

    सौगात : एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे और 15 विमानों की पार्किंग तैयार

  • April 03, 2022

    • एयरपोर्ट प्रबंधन ने अप्रूवल के लिए डीजीसीए को भेजी जानकारी

    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्र्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर 41 करोड़ से 15 विमानों के लिए नई पार्किंग और समानांतर टैक्सी-वे (New parking and parallel taxiways) बनकर तैयार हो गया है। इसे शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी (airport authority) ने डीजीसीए को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही इंदौर एयरपोर्ट को यह बड़ी सौगात मिल सकेगी।

    इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ते हवाई यातायात (air traffic) को देखते हुए इसे 23 मार्च 2018 से 24 घंटे खुला रखना शुरू किया गया था। इसके बाद से यहां विमानों की नाइट पार्किंग (Night parking) भी बढ़ गई थी। यहां विमानों के लिए 11 पार्किंग की उपलब्ध होने और उसमें से भी तीन से चार पार्किंग वीआईपी मूवमेंट के लिए रिजर्व होने के कारण एयर लाइंस की मांग के अनुसार पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी ने यहां 15 विमानों की नई पार्किंग और साथ ही रनवे पर बढ़ते विमानों के दबाव को देखते हुए रनवे को जल्दी खाली करने के लिए रनवे के समानांतर टैक्सी-वे के लिए 41 करोड़ में टेंडर जारी किया था।

    2019 से काम शुरू हुआ। 2020 के अंत तक इसे पूरा होने था, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय तक काम बंद रहा। आखिर में यह काम अब पूरा हो चुका है। जल्द ही इंदौर आने वाले विमानों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। टैक्सी-वे और पार्किंग तैयार हो जाने के बाद नियमानुसार इनके उपयोग से पहले प्रबंधन ने इसके लिए डीजीसीए से इसके कमिश्निंग की मंजूरी मांगी है। अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद है कि इसी माह इसकी मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर विमानों को ये नई सुविधा भी मिलने लगेगी।


    एक ही समय में रनवे पर उतर सकेंगे ज्यादा विमान
    अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में बढ़ती उड़ानों को देखते हुए ऐसी स्थिति भी बन रही थी, जब कुछ ही मिनटों के अंतर पर उड़ानें आ-जा रही थी। ऐसी स्थिति में रनवे खाली ना होने से विमानों को इंतजार करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए समानांतर टैक्सी-वे बनाया गया है। यह रनवे के आखिरी छोर से शुरू होकर पार्किंग तक आने वाली एक सडक़ जैसा है। रनवे पर उतरने के बाद विमान आखिरी छोर तक दौड़ते हुए जाते हैं और फिर वहां से यूटर्न लेकर वापस रनवे से होकर ही टर्मिनल तक आते हैं। इस दौरान रनवे ज्यादा समय तक व्यस्त रहता है, लेकिन टैक्सी-वे के कारण रनवे पर उतरने के बाद आखिरी छोर तक पहुंचकर विमान टैक्सी-वे पर शिफ्ट हो जाएंगे, जिससे रनवे तुरंत खाली हो जाएगा और इसका इस्तेमाल तुरंत दूसरे विमान के उडऩे या उतरने के लिए किया जा सकेगा। इससे एक ही समय में ज्यादा विमान इंदौर आ और जा सकेंगे।

    नई पार्किंग से मिलेंगी नई उड़ानें
    इंदौर एयरपोर्ट पर 15 विमानों के लिए नई पार्किंग शुरू होने से यहां रुकने वाली उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि होगी। अभी कई एयर लाइंस इंदौर में पार्किंग की मांग कर रही हैं, लेकिन पर्याप्त पार्किंग ना होने के कारण उन्हें पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पाती है, लेकिन 15 नई पार्किंग तैयार होने से यहां ज्यादा से ज्यादा विमान रुक सकेंगे। इसके कारण इंदौर को ज्यादा उड़ानें भी मिल सकेंगी। इसका लाभ चार माह बाद खासतौर पर देखने को मिलेगा, क्योंकि अभी रनवे पर चल रहे विस्तार कार्य के कारण रात 11 से सुबह 6 के बीच उड़ानों का संचालन बंद है। यह रोक हटते ही पूरे समय एयरपोर्ट पर विमान आ-जा सकेंगे, तब यहां कई और विमान रुकने लगेंगे। अभी रोक के बाद भी इंदौर में रोजाना पांच विमान रुकते हैं।

    नई उड़ानें शुरू होने की राह होगी आसान
    इंदौर एयरपोर्ट पर 41 करोड़ की लागत से रनवे के समानांतर टैक्सी-वे और 15 विमानों की नई पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन इसे शुरू करने से पहले नियमानुसार डीजीसीए से मंजूरी लेना होती है। इसके लिए डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही इंदौर एयरपोर्ट पर विमानों को ये सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे इंदौर में नई उड़ानें शुरू होने की राह और आसान हो जाएगी।
    – रमेश कुमार, इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर

    Share:

    30 साल पुराने गड़े मुर्दे उखड़े, 100 करोड़ की जमीन पर कटने लगी कॉलोनी, तब जागा मृत किसान का बेटा

    Sun Apr 3 , 2022
    क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद दर्ज कराया केस जांच करते-करते दो एडीसीपी पर लगे आरोप इंदौर। दो भाइयों ने फर्जी कागजात बनाते हुए शहर से लगी एक बेशकीमती जमीन (prized land) को 100 करोड़ में बेचकर 10 करोड़ टोकन भी ले लिया। यह जमीन जब कॉलोनी (colony) का स्वरूप लेने लगी तो जमीन मालिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved