• img-fluid

    टैक्‍सी ड्राइवर ने कार की छत पर ही उगा डाली सब्जी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

  • September 19, 2021

    बैंकॉक: टैक्‍सी या कार की छत (Car Roof) पर आमतौर पर यात्रियों का सामान रखा जाता है लेकिन थाईलैंड के 2 टैक्‍सी कोऑपरेटिव समितियों ने कार की छत का अनूठा उपयोग किया है. उन्‍होंने कार की छत पर टेरिस गार्डन जैसा गार्डन बनाकर सब्जियां (Vegetables) उगा डाली हैं. इसके पीछे उन्‍होंने एक वजह भी बताई है. साथ ही उनकी ये अनूखी टैक्सियां (Taxis) सबका ध्‍यान भी खींच रही हैं.

    कचरे के थैलों पर मिट्टी डालकर उगाए पौधे
    इन दोनों टैक्‍सी संगठनों ने टैक्‍सी की छत पर बांस की मदद से बाउंडरी बनाई और फिर कचरा फेंकने में इस्‍तेमाल होने वाली प्‍लास्टिक बिछाकर उस पर मिट्टी फैलाई. खाद वगैरह डालकर उन्‍होंने इस पर टमाटर, खीरे और बीन्स आदि के पौधे लगाए हैं. इस सबके बाद कारों की भीड़ में भी इन संगठनों की कारें अलग नजर आती हैं.


    ये है अनूठे प्रयोग की वजह
    हफपोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक कार की छत पर खेती करने का यह प्रयोग इन दोनों संगठनों ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट की ओर सबका ध्‍यान खींचने के लिए किया है. कोरोना वायरस के कारण टैक्‍सी ड्राइवर्स को बहुत नुकसान हुआ है उन्‍हें पैसेंजर बुकिंग नहीं मिल रही हैं.

    54 साल के थापाकोर्न असावलर्टकुल कहते हैं कि रैचाप्रुक और बोवोर्न टैक्सी कॉओपरेटिव्‍स की बैंकॉक (Bangkok) की सड़कों पर केवल 500 कारें बची हैं, जबकि 2,500 टैक्सियां बेकार खड़ी हैं. पहले तो कुछ दिन राजधानी की सड़कें सूनी रहीं और फिर जैसे-तैसे कुछ रौनक लौटी तो किराए को लेकर बहुत ज्‍यादा प्रतिस्पर्धा रही.

    गांव लौटकर चले गए ड्राइवर
    हालात इतने खराब हो गए कि कुछ ड्राइवरों ने अपनी कारें सरेंडर कर दीं और गांव में अपने घरों में लौट गए. वहीं इस साल कोरोना वायरस की नई लहर के बाद इन संगठनों के हालात बदतर हो गए और हजारों ड्राइवर कारों को छोड़कर चले गए.

    Share:

    INDORE : एयरपोर्ट कॉरिडोर प्रोजेक्ट बना तो राह होगी आसान

    Sun Sep 19 , 2021
      उम्मीद पर जिंदा पश्चिम रिंग रोड़, जमीन अधिग्रहण और योजना को रिव्यू करना सबसे बड़ा रोड़ा एयरपोर्ट से पीथमपुर तक फोरलेन ठ्ठ दूरी लगभग 19 किलोमीटर, लागत ठ्ठ लगभग 20 से 25 करोड़ अनुमानित इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved