नागदा। मप्र औद्योगिक नगर नागदा में संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस पर वाणिज्य कर 14.37 लाख राशि बकाया है। समूचे उज्जैन संभाग में कुल 11 कंपनियों पर 218.11 लाख की राशि अभी विभाग की शेष है। यह खुलासा बुधवार को विधानसभा में एक लिखित जवाब में हुआ।
मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने वितमंत्री से सवाल किया था कि 1 जनवरी 2018 से वाणिज्य और स्टेट जीएसटी विभाग में उज्जैन संभाग में कंपनियों पर कितना कर बकाया है। ऐसी कंपनियों की सूची तथा उन पर शेष राशि का ब्यौरा मांगा गया था। वितमंत्री जगदीश देवड़ा के जवाब के साथ कंपनियों की सूची तथा उन पर बकाया वाणिज्य कर राशि भी उजागर हुई है। बड़ी बात यह भी सामने आई कि समूचे प्रदेश में वाणिज्य कर 1 जनवरी 2019 के बाद संस्थापित बकाया 1957.67 करोड़ है तथा जीएसटी के तहत 563.78 करोड़ लेना बाकी है।
कंपनियां चालू पर प्रकरण अपील में
मेसर्स अर्पित प्लास्टि प्रा. लिमिटेड मक्सी रोड उज्जैन पर 0.36 लाश राशि शेष है। इस कंपनी की अपील का निर्णय भी हो चुका है। दस्तावेज में बताया जा रहा हैकि बकाया राशि एक सप्ताह में जमा करा ली जाएगी। मेसर्स व्यंकटेश कोरोगेटर्स प्रा. लिमिटेड मक्सी रोड उज्जैन पर 0.66 लाख बकाया है। इस कंपनी की अपील का निर्णय हो चुका है तथा बकाया राशि एक सप्ताह में जमा करा ली जाएगी। लैंक्सेस कंपनी नागदा की अपील अभी विचाराधीन है। इसी प्रकार से मेसर्स सारा प्लाट पर 0.01 लाख बाकी है तथा वसूली की कार्यवाही चालू बताई जा रही है। मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट विक्रम सीमेट वक्र्स नागदा पर 218.11 लाख बाकी है तथा अपील विचाराधीन है। एस्ट्रीक केमिकल प्रा.लि. मक्सी पर 0.08 लाख राशि बाकी है। दस्तावेजों के मुताबिक इस कंपनी के व्यवसायी ने अपना प्लांट विक्रय कर दिया है। क्रेता से राशि वसूली की कार्यवाही जारी है। एजेेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved