img-fluid

Budget 2022: बजट में 3 साल तक की FD पर भी मिल सकती है टैक्स छूट, जानिए बैंक क्यों कर रहे हैं ये मांग

January 17, 2022

नई दिल्ली। 1 फरवरी को देश का बजट आने वाला है और बजट से पहले भारतीय बैंक एसोसिएशन ने मांग की है कि टैक्स फ्री एफडी के लॉक-इन पीरियड को घाटाया जाए। अभी 5 साल की एफडी पर टैक्स छूट मिलती है, लेकिन अब इसे घटाकर 3 साल किए जाने की मांग की जा रही है। यह भी तर्क है कि ऐसा करने पर ही 3 साल की एफडी बाकी प्रोडक्ट्स के साथ टक्कर ले पाएगी।

ईएलएसएस के चलते 5 साल की एफडी से भंग हो रहा मोह
आईबीए ने कहा है कि ईएलएसएस जैसे अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से तुलना करें तो टैक्स बचाने वाली 5 साल की एफडी कम आकर्षक बनकर रह गई है। अगर लॉक इन पीरियड को कम किया जाता है तो इससे एफडी के लिए लोगों का रुझान बढ़ेगा। ऐसे में हो सकता है कि इस बार के बजट में 3 साल की एफडी को लेकर कोई बात कही जाए और आपको 3 साल की एफडी पर भी टैक्स छूट का तोहफा मिल जाए।


एफडी पर बहत कम हैं ब्याज दरें
बैंकों ने ब्याज दरें भी काफी कम कर दी हैं, लेकिन पीपीएफ जैसे प्रोडक्ट पर ब्याज दर एफडी की तुलना में बहुत ही शानदार मिल रहा है। इसकी वजह से भी लोग एफडी में कम निवेश कर रहे हैं। बहुत से लोग म्यूचुअल फंड और शेयर्स में भी निवेश कर रहे हैं। लोग 5 साल की एफडी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में टैक्स सेवर एफडी में 3 साल की एफडी को भी शामिल किया जा सकता है।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ओर मुड़ रहे निवेशक
दिसंबर में हुई RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की आखिरी बैठक में लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है। मौजूदा समय में रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% है, जिसके चलते बैंकों की तरफ से एफडी पर ब्याज भी कम दिया जाता है। वहीं PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, KVP, NSC जैसी स्मॉल सेविंग्स स्कीमों पर ब्याज दर में पिछली कई तिमाही से कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे एफडी के निवेशक उस ओर भी मुड़ रहे हैं।

Share:

पंजाब विधानसभा चुनाव में अब 20 फरवरी को होगा मतदान

Mon Jan 17 , 2022
नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने फैसला किया (Decided) है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में अब मतदान (Voting) 20 फरवरी (February 20) को होगा (be held) । पहले ये मतदान 14 फरवरी (February 14) को होना था । कांग्रेस, भाजपा, बसपा ने चुनाव आयोग से मतदान टालने का आग्रह किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved