नई दिल्ली (New Delhi) । दुनिया के सबसे मजबूत बीमा ब्रांड (insurance brand) को कम जीएसटी (GST) चुकाने के लिए लगभग 39.39 लाख रुपये का डिमांड नोटिस (demand notice) भेजा गया है। बता दें एलआईसी (LIC) विश्वस्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड के रूप में उभरी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी (LIC) का ब्रांड मूल्य 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर स्थिर बना हुआ है। इस लिस्ट में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में दर्शाया गया है। इसके बाद एनआरएमए इंश्योरेंस है।
चीन के बीमा ब्रांड ने वैश्विक रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है। पिंग एन ब्रांड मूल्य में चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33.6 अरब डॉलर के साथ अग्रणी है। इसके बाद चाइना लाइफ इंश्योरेंस और सीपीआईसी क्रमशः तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं।
एलआईसी को डिमांड नोटिस: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर टैक्स अफसरों ने 2017-18 के लिए माल एवं सेवा कर के कम पेमेंट के लिए लगभग 39.39 लाख रुपये का डिमांड नोटिस भेजा है। कंपनी को तीन जनवरी, 2024 को केंद्रीय जीएसटी, गांधीनगर के अतिरिक्त आयुक्त से ब्याज और जुर्माने के लिए एक संचार/मांग आदेश प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि उसने नोटिस के खिलाफ अपील दायर की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved