नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक ताउते (Tauktae Cyclone) अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर (Porbandar of Gujarat) से होता हुआ पाकिस्तान(Pakistan) की ओर रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है। ताउते तूफान(Tauktae Cyclone) से अबतक कर्नाटक में चार लोगों की मौत हो गई और 73 गांव प्रभावित हैं। जबकि गोवा में दो लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त होने की खबर है। ताउते चक्रवात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved