• img-fluid

    मन्नत से लौट रहे टैटू आर्टिस्ट और साथियों का ढाबे वाले से विवाद, एक दिन बाद मौत

  • December 13, 2022

    • लट्ठ से हमले के दौरान सिर में लगी थी गंभीर चोट, जांच में जुटी पुलिस

    इंदौर। शिवा बाबा से लौट रहे देवास के टैटू आर्टिस्ट और उसके साथियों का एक ढाबे वाले से खाने के रुपए को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि ढाबे वाले ने लट्ठ से उन पर हमला कर दिया। हमले के एक दिन बाद टैटू आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत हो गई। आरोप है कि लट्ठ से हुए हमले में टैटू आर्टिस्ट को ब्लड का थक्का जम गया था।

    39 साल के दीपक पिता बालमुकुंद पंवार, धर्मेंद्र पिता हिंदूलाल, राहुल पिता भंवरलाल, रोहित पिता दशरथ, अशोक चौहान और रवि मुकाती सभी निवासी देवास मन्नत पूरी होने पर शिवा बाबा गए थे। लौटते समय सिमरोल-चोरल क्षेत्र के न्यू सैनी राजस्थानी ढाबे पर खाना खाया और बिल देने के लिए काउंटर पर गए। आरोप है कि काउंटर पर बैठे शख्स से बिल के पैसों को लेकर इन लोगों का विवाद हुआ।


    विवाद के दौरान काउंटर वाला अनाप-शनाब बकने लगा तो दीपक ने विरोध किया। विवाद के बीच काउंटर वाले ने अन्य कर्मचारियों की मदद से बांस-बल्ली और डंडों से हमला कर दिया। दीपक के साथियों का कहना है कि वहां से जैसे-तैसे निकले और प्रारंभिक इलाज कराया। दूसरे दिन दीपक की दोपहर को तबीयत बिगड़ी और वह गश खाकर गिर गया। बाद में उसकी मौत हो गई। दीपक के दोस्तों ने सिमरोल पुलिस को आवेदन दिया है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। फिलहाल दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    Share:

    इंदौर में ध्वजा पूजन से हुई रणजीत अष्टमी की शुरुआत

    Tue Dec 13 , 2022
    कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने किया पूजन इंदौर। शहर के सबसे प्राचीन मंदिर श्री रणजीत हनुमान मंदिर में मनने वाली रणजीत अष्टमी की शुरुआत आज ध्वजा पूजन से हुई। इसके लिए मंदिर में इंदौर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी पहुंचे और पारंपरिक विधि विधान से पूजन किया। मंदिर में चार दिवसीय उत्सव में आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved