नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी बहुप्रतीक्षित ‘माइक्रो एसयूवी’ Tata Punch (टाटा पंच) एसयूवी को आधिकारिक तौर भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Tata Punch एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये तय की है।
जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमतें इंट्रोडक्ट्ररी हैं, यानी कंपनी बाद में कार की कीमत बढ़ा सकती है। टाटा पंच एक ऐसे डिजाइन के साथ उतारी गई है जो कंपनी की अन्य एसयूवी जैसे कि Safari (सफारी), Harrier (हैरियर) से प्रेरित है। हालांकि, कंपनी ने इस नई एसूयवी में कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए हैं, जो इसे दूसरी कारों से अलग बनाती है।
टाटा पंच को अपने ग्राहकों की विविध जीवन शैली को पूरा करने के लिए 4 वेरिएंट्स – Pure, Adventure, Accomplished और Creative में लॉन्च किया है। इसमें प्योर बेस वेरिएंट होगा, जबकि क्रिएटिव टॉप वेरिएंट होगा। Accomplished, Adventure और Creative वेरिएंट्स दोनों मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।
टाटा पंच के बेस वेरिएंट Pure (प्योर) की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये तय की है। Adventure वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये है। जबकि Accomplished वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये रखी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट Creative (क्रिएटिव) की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। ग्राहक अपनी लाइफस्टाइक के मुताबिक इसे Rhythm (रिदम) और Dazzle (डैजल) कस्टमाइजेशन पैक के साथ इसे कस्टमाइज कर सकते हैं।
भारत, यूके और इटली में स्थित टाटा मोटर्स के डिजाइन स्टूडियो ने मिलकर इस कार को तैयार किया है। जिससे एक बिल्कुल नई श्रेणी – सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, तैयार की जा सके, जो ग्राहक की जरूरतों के मुताबिक हो, यानी साइज में छोटी लेकिन स्पेस के लिहाज से एक बड़ी एसयूवी। कंपनी ने टाटा पंच को ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया है। वहीं इसमें इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है।
टाटा पंच को एक ऐसे डिजाइन के साथ उतारा गया है जो काफी मस्क्यूलर है और लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। टाटा की यह एसयूवी काफी कॉम्पैक्ट है और सड़क पर इसकी मौजूदगी काफी जबरदस्त है। इसमें स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ स्लीक और हाई पोजीशन LED DRLs, सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन के साथ दिखाई देती है।
LED DRLs हेडलैंप क्लस्टर के ऊपर दिए गए हैं। कार के फ्रंट में नीचे की तरफ एक बड़ी काली ग्रिल है जिसमें खास मेश डिजाइन दी गई है। इसके हर छोर पर फॉग लैंप दिए गए हैं। इसमें ट्राई एरो ग्रिल डिजाइन, सर्कुलर फॉग लैंप्स, स्क्वैयर्ड ऑफ व्हील आर्क, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स, हाई सेट रिअर बंपर, रूफ माउंटेड स्टॉप लैंप, ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।
टाटा पंच की लंबाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm, ऊंचाई 1615 mm है। वहीं इस एसयूवी का व्हीलबेस 2425 mm है। यह टाटा की सबसे छोटी एसयूवी है। इसमें 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
टाटा मोटर्स का कहना है कि पंच एसयूवी ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को प्रभावित करने में कामयाब रहेगी, चाहे वह शहरों में रोजाना आवाजाही करने वाले उपभोक्ता हों या या कभी-कभार किसी काम से बाहर जाने वाले ग्राहक। कंपनी ने पंच एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। इस कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। टाटा पंच एसयूवी में डायनाप्रो टेक्नोलॉजी वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है। यह इंजन 86 hp का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है।
शानदार फीचर्स
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved