• img-fluid

    भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए TATA बनाएगा iPhone

  • October 27, 2023

    नई दिल्ली: Tata ग्रुप (Tata Group) जल्द ही iPhone की मैन्युफैक्चरिंग (iPhone manufacturing) शुरू करेगा. कंपनी लोकल और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी. इसकी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने दी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब टाटा भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर पाएगा, ये महज ढाई साल में हुआ है.

    राजीव चंद्रशेखर ने इस बारे में सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. जहां पहले दुनियाभर में बिकने वाले ज्यादातर iPhone चाइना में मैन्युफैक्चर होते थे. वहीं अब भारत में धीरे-धीरे iPhone की मैन्युफैक्चरिंग होने लगी है. हालांकि, कुछ वक्त पहले तक भारत में पुराने iPhone मॉडल्स को असेंबल किया जा रहा था.

    कंपनी ने अब लेटेस्ट मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है. इस बार लॉन्च हुआ iPhone 15 भी भारत में मैन्युफैक्चर हुआ है और पहले दिन से मार्केट में बिक रहा है. टाटा ने भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग के लिए टाइवान की कंपनी Wistron Corp का अधिग्रहण किया है. Wistron Corp ऐपल का सप्लायर है. कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके टाटा ग्रुप के अधिग्रहण की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि उन्होंने आज एक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग की और अपनी सहयोगी कंपनियों को मंजूरी दे दी है.


    इसके तहत SMS InfoComm प्राइवेट लिमिटेड और Wistron Hong Kong Limited को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट साइन करने की मंजूरी दी गई है. दोनों कंपनियों के Wistron InfoComm Manufacturing (India) में मौजूद 100 परसेंट शेयर टाटा को मिलेंगे. इस डील के तहत Wistron Corp की कर्नाकट फैक्टरी का अधिग्रहण टाटा ग्रुप करेगा.

    बता दें कि भारत में फॉक्सकॉन, Wistron ही iPhone का निर्माण करते हैं. यानी भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग तो होती है, लेकिन कोई लोकल कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग नहीं करती है. ये पहला मौका है, जब किसी भारतीय कंपनी के हाथ में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग की कमान होगी. हालांकि, ऐपल अभी भी सभी मॉडल्स को भारत में असेंबल नहीं करता है. कंपनी ने इस साल के लेटेस्ट फोन यानी iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है, लेकिन iPhone 15 Pro सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग अभी भी चीन में ही होती है. कंपनी इसे चीन में एक्सक्लूसिव रखती है. भारत में अभी कुल ऐपल प्रोडक्ट्स की 7 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग होती है. अभी भी चीन ऐपल का सबसे बड़ा सप्लायर है.

    Share:

    बिना हाथों वाली महिला ने एशियन पैरा गेम्स में मचा दी धूम, जानिए कौन है तीरंदाज?

    Fri Oct 27 , 2023
    नई दिल्ली। कहते हैं प्रतिभा को छिपाया नहीं जा सकता। वह एक न एक दिन दुनिया के सामने आ ही जाती है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar, Jammu and Kashmir) के लोइधर गांव की तीरंदाज शीतल देवी ने इसे साबित कर दिखाया है। उनकी उम्र महज 16 साल है। खेल की शासी निकाय विश्व तीरंदाजी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved