• img-fluid

    Tata ने Nexon EV Facelift मॉडल से उठाया पर्दा, फुल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर

  • September 08, 2023

    नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है. नई नेक्सॉन ईवी अपने आईसीई वेरिएंट की तरह कर्व कॉन्सेप्ट से मिलती- जुलती है. नई नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

    टाटा मोटर्स नेक्सॉन को 14 सितंबर को ऑफिशियली लॉन्च करेगी. लेकिन कंपनी ने लॉन्च से पहले 2023 नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की पहली झलक पेश कर दी है. नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में LED टेललाइट यूनिट को हेडलाइट और DRL बार के तरह लाइनों में अपडेट किया है. यहां नए मॉडल के सारे अपडेट फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स के बारे में देखें.

    2023 नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    1. LED बार इलेक्ट्रिक कार की पूरी चौड़ाई में दिए गए हैं. कार के बीच में टाटा मोटर्स का लोगो दिया गया है. नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में क्रोम में तैयार अलॉय व्हील और रूफ रेल्स का एक नया डिजाइन सेट भी दिया गया है.
    2. Nexon EV Facelift के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन के अंदर भी कई बदलाव किए गए हैं. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिस्टम दिया गया है, इसमें आपको 13.3 इंच का टच स्क्रीन इंफेटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है.
    3. Tata Nexon EV फेसलिफ्ट दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश की गई है-लॉन्ग रेंज (LR) और मिड रेंज ( MR) , लॉन्ग रेंज वेरिएंट 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ 465 किमी की रेंज ऑफर करता है. ये मैक्सिमम 142 bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मिड रेंज वेरिएंट 30 kWh बैटरी पैक से लैस है और एक बार चार्ज करने पर 325 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. ये 127 bhp की पीक पावर और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
    4. Nexon EV फेसलिफ्ट में नई मोटर और कंपोनेंट्स दिए गए हैं. नई नेक्सॉन ईवी बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ रही है.
    5. लैपटॉप, फोन चार्जिंग के लिए आपको इसमें 2 फास्ट चार्जिंग USB टाइप सी पोर्ट मिल रहे हैं.

    नेक्सन फेसलिफ्ट के नए ट्रिम नाम – स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (S), प्योर+, प्योर+ (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (S), फियरलेस, फियरलेस (S) और फियरलेस+ (S) ट्रिम्स शामिल हैं. इसका ‘+’ कई फीचर्स को दिखाता है और (S) सनरूफ के साथ आने वाले ट्रिम्स को दिखाता है.

    नई नेक्सॉन की बुकिंग
    अगर आप नई नेक्सॉन को पहले से ही बुक कराना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी आप टाटा मोटर्स के ऑफिशियल पेज से इसकी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी नई नेक्सॉन को 14 सितंबर को मार्केट में लॉन्च करेगी.

    नई नेक्सॉन के राइवल और कीमत
    Tata Nexon EV फेसलिफ्ट की Mahindra XUV400, Hyundai Kona Electric और MG ZS EV टक्कर होगी. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी इसके लॉन्च इंवेट यानी 14 सितंबर को इसकी कीमत का खुलासा करेगी.

    Share:

    वर्ल्ड बैंक ने जमकर की भारत की तारीफ, कहा- 50 साल का काम 6 साल में किया

    Fri Sep 8 , 2023
    नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक ने G20 से पहले भारत की जमकर तारीफ की है. G20 से पहले तैयार किए गए डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर DPI का असर फिनांशियल इन्क्लुशन से कहीं ज्यादा है. वर्ल्ड बैंक ने डॉक्यूमेंट में भारत की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved