वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors भारत में अपनी दमदार Tata Tiago का सीएनजी अवतार जल्द ही लांच कर सकती है । कंपनी इस मॉडल को लगातार टेस्ट कर रही है जिससे इसे भारतीय सड़कों के अनुरूप तैयार किया जा सके। जानकारी के अनुसार हाल ही में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालंकि ख़ास बात ये है कि इस मॉडल में ज्यादा बदलाव नहीं देखे गए हैं। देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए ये मॉडल काफी किफायती साबित हो सकता है जिससे ग्राहकों को हर महीने पेट्रोल-डीजल के खर्च में हजारों रुपये की बचत होगी। आपको बता दें कि इस साल ही कंपनी सीएनजी मॉडल टिआगो की लॉन्चिंग कर सकती है हालांकि बढ़ते कोविड-मामलों को देखते हुए इसकी लॉन्चिंग में देर होने की भी संभावना है।
आपको बता दें कि टिआगो सीएनजी मॉडल के डिजाइन में बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। दरअसल अभी भी कार में ट्राई ऐरो थीम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRL, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटेना, LED टेल लाइट्स जैसे फीचर्स को ही शामिल किया गया है, ऐसे में ग्राहकों को डिजाइन और एक्सटीरियर फीचर्स में कुछ ख़ास बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। जानकारी के अनुसार इस कार के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे और इसे भी पेट्रोल मॉडल के इंटीरियर जैसा ही रखा गया है।
जानकारी के अनुसार Tiago के CNG मॉडल का माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किग्रा हो सकता है जो ग्राहकों का खर्च कम करने में मददगार साबित होगा। टियागो का जो मॉडल स्पॉट किया गया है उस पर टियागो XZ बीएस6 CNG लिखा हुआ है, जिससे ये पता चल रहा है कि कंपनी किस वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन देने वाली है।
मौजूदा समय में टाटा मोटर्स टियागो को एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए (AMT) वेरिएंट करती है जिनकी कीमत, 4.70 लाख रुपये से 6.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऐसी उम्मीद जताया जा रही है कि कंपनी सीएनजी वेरिएंट को 1.2 लीटर इंजन के साथ पेश कर सकती है। भारत में सीएनजी कारें काफी पॉपुलर हैं क्योंकि ये कारें कम खर्च में चलाई जा सकती हैं साथ ही ये पर्यावरण हो किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved