img-fluid

किश्तवाड़ में टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी, आठ की मौत

November 17, 2022

किश्तवाड़। किश्तवाड़ (Kishtwar) के मारवाह इलाके में बुधवार को एक वाहन टाटा सूमो (Vehicle Tata Sumo) के गहरी खाई में गिरने (falling into a deep gorge) से आठ लोगों की मौत (Eight people died) हो गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे के करीब एक निजी कैब (टाटा सूमो) पहाड़ी जिले में तातापानी मारवाह के पास पहुंची तभी चालक अचानक सूमो कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और सूमो अलसयार रोड पर सड़क से फिसलकर एक और गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस पार्टी ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। इस हादसे में चार महिलाओं और चार पुरुषों सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतकों में से सात की पहचान चुनजोर मार्च निवासी मोहम्मद अमीन शेख, नोवापाची मारवाह निवासी उमेर गनी शाह (चालक), कदेरना मरवाह निवासी मोहम्मद इरफान हाजाम, थचना मरवाह निवासी अफाक अहमद हजाम, अंजेर मारवाह निवासी सफूरा बानो, मुजामिला बानो और आसिया बानो दोनों यार्दू मारवाह के के रूप में हुई है, जबकि एक की पहचान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

एसएसपी किश्तवाड़ शफकत हुसैन बट्ट ने हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा किजांच चल रही है। इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया,’ मारवाह क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण टाटा सूमो सड़क दुर्घटना पर डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से मेरी बात हई है, 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य लोगों की बरामदगी के लिए बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, आगे भी आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ जितेंद्र सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बैंक उभरती वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर रहें सतर्क: शक्तिकांत दास

Thu Nov 17 , 2022
नई दिल्ली/मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बैंक अधिकारियों से कहा कि देश के आर्थिक हालात (economic condition of the country) पर नजर रखने के साथ सतर्क रहें। दास बुधवार को यहां सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के मुक्ष्य कार्यपालक अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved