img-fluid

टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या से मचा हड़कंप

May 05, 2024


गाजियाबाद (Ghaziabad). यूपी के गाजियाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शालीमार गार्डन इलाके में टाटा स्टील (Tata Steel) अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल बिजनेस हेड (business head) विनय त्यागी (Vinay Tyagi) की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में फेंक दिया. सूचना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की.


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात 40 वर्षीय विनय त्यागी घर के पास घायल अवस्था में पड़े मिले. उन्हें उनके परिवार के सदस्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि पुलिस को सुबह घटना की जानकारी मिली. त्यागी एक निजी फर्म में काम करते थे.

शुक्रवार शाम विनय अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया. त्यागी ने अपनी मोबाइल लोकेशन अपनी पत्नी को भेजी थी और राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से रिसीव करने को कहा था. जब पत्नी मेट्रो स्टेशन पहुंची तो त्यागी वहां नहीं मिले. कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला. एसीपी ने बताया कि परिवार के लोगों का कहना है कि त्यागी का मोबाइल और लैपटॉप गायब है.

मृतक के परिजनों ने क्या बताया?

मृतक विनय के पिता बिशंबर सिंह त्यागी ने बताया कि विनय ने रात में फोन कर रिसीव करने को कहा था, लेकिन खुद ही दोबारा कुछ देर में कॉल करके घर पहुंचने की बात कही थी. जब देर तक घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो तलाश शुरू की. देर तक पूरे इलाके में तलाश के बाद एक नाले में विनय लहूलुहान हालत में पड़े मिले. आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना 112 पर कॉल कर दी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का सफल अनावरण किया जाएगा. मृतक का मोबाइल और पर्स भी गायब है. ऐसे में किसी लूट की घटना का अंदेशा भी जताया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया है.

Share:

J&K: आतंकी हमले में एक जवान शहीद, सेना ने तेज किया तलाशी अभियान

Sun May 5 , 2024
श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch district) में शनिवार को आतंकवादियों (Terrorists) ने भारतीय वायुसेना (Air Force) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए. घायलों में एक सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved