img-fluid

IPO ना लाने पर तुला टाटा संस, RBI ने भी बता दिया इससे बचने का तरीका

January 30, 2025

नई दिल्ली: Tata Group की होल्डिंग कंपनी Tata Sons को भारतीय रिजर्व बैंक से स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से छूट मिलने की अंतिम मंजूरी मिलने वाली है. इसके लिए कंपनी RBI द्वारा मांगी गई एक महत्वपूर्ण गारंटी देने की प्रक्रिया में है. मनीकंट्रोल की एक्सक्लूजिव खबर के अनुसार, RBI ने Tata Sons से यह लिखित आश्वासन मांगा है कि NBFC-Core Investment Company लाइसेंस सरेंडर करने के बाद, कंपनी किसी भी प्रकार की वित्तीय सेवाओं में सीधे या परोक्ष रूप से शामिल नहीं होगी.

इसका मतलब यह है कि अगर Tata Sons अपने ग्रुप की कंपनियों को गारंटी देता है, तो यह बिना किसी वित्तीय लाभ के यानी प्रो-बोनो (नि:शुल्क) आधार पर ही किया जा सकेगा. यदि गारंटी में किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन या शुल्क शामिल होता है, तो यह बैंक गारंटी की तरह माना जाएगा, जो कि NBFC-CIC लाइसेंस सरेंडर करने के बाद प्रतिबंधित होगा.


सूत्रों के अनुसार, RBI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि Tata Sons वित्तीय सेवाओं के जरिए किसी भी तरह का लाभ न कमाए. इसी कारण, अप्रैल 2023 में, Tata Sons ने ग्रुप की कंपनियों को उधार देने की प्रथा को रोक दिया था. बैंकिंग क्षेत्र में On-lending का अर्थ होता है कि कोई होल्डिंग कंपनी अपने नाम पर ऋण लेकर उसे अपनी सहायक कंपनियों को आगे उधार दे. RBI ने इस पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद Tata Sons ने इस प्रक्रिया को रोक दिया.

सूत्रों के मुताबिक, Tata Sons जल्द ही RBI को यह गारंटी सौंपने की प्रक्रिया में है. एक बार यह औपचारिकता पूरी हो जाने के बाद, RBI Tata Sons को NBFC-CIC के रूप में ‘डि-क्लासिफाई’ कर सकता है, जिससे कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की अनिवार्यता से छूट मिल जाएगी.

अक्टूबर 2022 में, RBI ने Tata Sons को ‘Upper Layer NBFC’ की श्रेणी में रखा था, जिससे उसे सितंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से लिस्टिंग करने की शर्त माननी पड़ती. Tata Sons ने इस शर्त से बचने के लिए अपने सभी कर्ज चुका दिए और खुद को पूरी तरह कर्ज-मुक्त बना लिया. जनवरी 2024 में RBI द्वारा जारी की गई ‘Upper Layer NBFCs’ की सूची में Tata Sons का नाम शामिल किया, लेकिन यह भी संकेत दिया कि NBFC-CIC लाइसेंस हटाने की Tata Sons की अपील अभी समीक्षा के अधीन है.

Share:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Thu Jan 30 , 2025
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी (Vice President Jagdeep Dhankhad and PM Modi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर (To Father of the Nation Mahatma Gandhi on his 77th Death Anniversary) श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved