• img-fluid

    टाटा से लेकर रिलायंस तक ईएमआई पर बेच रहे हैं सोना, खूब हो रही है कमाई

  • September 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । तनिष्क (Tanishq) से लेकर रिलायंस रिटेल तक में गोल्ड (Gold)की खरीदारी ईएमआई में देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से रिटेलर्स की कमाई (Retailers’ earnings)में इजाफा देखने को मिला है. रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड को ईएमआई में खरीदने (buy in emi)की का ट्रेंड 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है.


    साल 2023 में गोल्ड के दाम में भले की पिछले साल की तरह तेजी ना देखने को मिली हो, लेकिन उसके बाद भी गोल्ड की खरीदारी में थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है. उसका एक ही कारण हैं और वो हैं कीमतें जो मौजूदा समय में 59 से 60 हजार के बीच है. यही वजह है कि भारत के ब्रांडेड रिटेल स्टोर्स में गोल्ड अब ईएमआई में खरीदा जा रहा है.

    ईएमआई में गोल्ड की खरीदारी के ग्रोथ में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से इन ब्रांडेड रिटलर्स की कमाई में भी इजाफा देखने को मिला है. जिनमें टाटा और रिलायंस दोनों शामिल हैं. ज्वेलरी परचेज स्कीम के तहत कंज्यूमर्स को हर महीने जौहरी के पास एक निश्चित अमाउंट डिपॉजिट करते हैं और एक समय सीमा में उतने रुपये की गोल्ड ज्वेलरी हासिल कर लेते हैं. यह एक तरह की ईएमआई स्कीम है. जिसमें हर महीने थोड़े-थोड़े पैसा जमा कर गोल्ड ज्वेलरी खरीद सकते हैं.

    ईएमआई में गोल्ड खरीद में इजाफा
    टाटा ग्रुप के तनिष्क ब्रांड में डिपॉजिट स्कीम के माध्यम से वित्त वर्ष 2023 में 3,890 करोड़ प्राप्त हुए, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 2,701 करोड़ से 44 फीसदी अधिक है. फ्रेश एनुअल रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस रिटेल इस तरह से सोना बेचने से 282 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो एक साल पहले 184 करोड़ से अधिक थी. आमतौर पर, रिटेलर्स डिपॉजिटर्स को प्रोत्साहन के रूप में किस्तों पर कुछ छूट भी देते हैं. उदाहरण के लिए, तनिष्क का गोल्डन हार्वेस्ट 10 महीने की योजना में पहली किस्त पर 75 फीसदी तक की छूट देता है.

    यहां तक ​​कि रीजनल चेंस ने भी मंथली डिपॉजिट स्कीम्स को अपना लिया है. पुणे स्थित पीएनजी ज्वैलर्स, जो महाराष्ट्र और गोवा में 42 स्टोर ऑपरेट करती है को वित्त वर्ष 2023 में 700 करोड़ रुपये मिले, जो वित्त वर्ष 2022 से 27 फीसदी अधिक है. कोलकाता स्थित सेनको गोल्ड को पिछले वित्तीय वर्ष में 192 करोड़ रुपये डिपॉजिट के रूप में मिले, जो एक साल पहले की तुलना में 89 फीसदी ज्यादा है.

    पहली तिमाही में देखने को मिला इजाफा
    टाइटन कंपनी के सीईओ अजॉय चावला ने कहा कि कोविड ने गोल्ड ज्वेलरी परचेज स्कीम को प्रभावित किया था, लेकिन अब इसमें तेजी आई है. इस वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में, स्कीम में नॉमिनेशन पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 50 फीसदी बढ़ गया. चावला ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में तनिष्क की बिक्री में ज्वेलरी परचेज प्लान का हिस्सा 19 फीसदी था और इस साल 21 फीसदी तक जाने की उम्मीद है.

    पीएनजी ज्वैलर्स के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर, सौरभ गाडगिल ने कहा कि उनकी लगभग 20 फीसदी सेल गोल्ड परचेजिंग स्कीम आभूषण खरीद से होती है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सेल में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन जल्द ही कस्टमर्स कीमत के आदी हो गए. हम आगामी त्योहारी सीजन में इस योजना में अधिक नॉमिनेशन की उम्मीद कर रहे हैं.

    गोल्ड को लेकर डब्ल्यूजीसी का अनुमान
    वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, कैलेंडर ईयर 2022 में भारत की कुल सोने की खपत 2.9 फीसदी घटकर 2021 में 797.3 टन से 774 टन हो गई. इस साल, काउंसिल ने रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण रिटेल परचेज में गिरावट के कारण सोने की डिमांड में साल-दर-साल 10 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है, जो तीन साल में सबसे कम है. अमेरिकी बैंकिंग संकट के बाद मार्च में सोने की कीमतें जनवरी के 55,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. उसके बाद गोल्ड की कीमतें 59,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. चावला ने कहा कि बाजार अस्थिर है. उन्होंने कहा कि पहले लोग साल भर सोना खरीदते थे. अब खास मौकों पर ही खरीदा जाता है. अक्षय तृतीया, ओणम, धनतेरस, दुर्गा पूजा या परिवार में कोई शादी हो

    Share:

    India vs Australia 2nd ODI: भारत बना सिक्सर किंग, इंदौर वनडे में बने गजब के 10 रिकॉर्ड

    Mon Sep 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंदौर वनडे मुकाबले (ODI matches)में भारतीय (Indian)टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia)को 99 रनों से हराया. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा (Capture)जमा लिया है. इस मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक जमाए. इसके बदौलत मुकाबले में 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बने हैं… भारतीय टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved