• img-fluid

    टाटा पावर ने क्लीन एनर्जी कैपिसिटी डेवलपमेंट के लिए भूटान की कंपनी से की बड़ी डील

  • November 20, 2024

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी (Tata Group company) टाटा पावर (Tata Power) ने भूटान में 5,000 मेगावाट की क्लीन एनर्जी कैपिसिटी (Clean energy capacity) के डेवलपमेंट के लिए एक बड़ी डील की है। यह डील भूटान की कंपनी (Bhutan’s company) ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) (Druk Green Power Corporation Limited (DGPC) के साथ की गई है। बता दें कि डीजीपीसी, ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की सब्सिडयरी है। यह भूटान की एकमात्र बिजली उत्पादन कंपनी है।


    क्या कहा टाटा पावर ने
    टाटा पावर ने कहा कि यह एशिया के क्लीन एनर्जी सेक्टर में दोनों देशों की दो प्रमुख बिजली कंपनियों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी है। इस डील के तहत कम-से-कम 5,000 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट विकसित की जाएंगी। इसमें 1,125 मेगावाट क्षमता की डोरजिलुंग जलविद्युत परियोजना सहित 4,500 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, टाटा पावर की सब्सिडयरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड 500 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट्स (टीपीआरईएल) विकसित करेगी।

    टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा- टाटा पावर की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी क्षेत्र में पसंदीदा क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के रूप में हमारी साख को मजबूत करती है। हम मिलकर 5,000 मेगावाट की क्लीन एनर्जी कैपिसिटी सृजित करेंगे। यह पार्टनरशिप भूटान की जलविद्युत क्षमता का उपयोग करने में मदद करेगी और भरोसेमंद तथा 24 घंटे क्लीन एनर्जी आपूर्ति के जरिये दोनों देशों की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करेगी।

    भूटान में टाटा की उपस्थिति
    बता दें कि टाटा पावर का 2008 से डीजीपीसी के साथ एक लंबे समय से संबंध रहा है। उस समय दोनों कंपनियां भूटान के जलविद्युत क्षेत्र में पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी के रूप में 126 मेगावाट क्षमता की दगाछू जलविद्युत संयंत्र को सफलतापूर्वक विकसित करने के लिए साथ आई थीं। टाटा पावर के पास 1,200 किलोमीटर लंबी टाला ट्रांसमिशन लाइन परियोजना भी है। कंपनी इसके जरिये भूटान से भारत तक स्वच्छ बिजली पहुंचाती है।

    टाटा पावर के शेयर का हाल
    बीते कुछ समय से टाटा पावर के शेयर में उतार-चढ़ाव का माहौल है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टाटा पावर के शेयर 0.83% बढ़कर 408.10 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 417.80 रुपये पर पहुंच गए। 27 सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 494.85 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

    Share:

    राज्यपाल आनंदी बेन ने कुंभकरण को बताया 'टेक्नोक्रेट', कहा- ऋषि भारद्वाज ने की थी विमान की परिकल्पना

    Wed Nov 20 , 2024
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल (Uttar Pradesh Governor) आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने एक दिलचस्प दावा (Interesting claim) किया है। उनका कहना है कि वैदिक युग के ऋषि भारद्वाज (Rishi Bhardwaj) ने विमान के विचार की कल्पना की थी लेकिन इसके आविष्कार का श्रेय राइट ब्रदर्स (Wright Brothers) को गया। उन्होंने राक्षस राज रावण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved