टाटा प्ले, TATA play (Formerly Tata Sky) ने अपने बिंज स्टार्टर पैक (binge starter pack) के साथ एक बेहतरीन ऑफर प्रस्तुत किया है, जिसके द्वारा यूज़र्स विभिन्न तरह का ओटीटी कंटेंट (OTT Content) देख सकेंगे। इस नए बिंज स्टार्टर पैक में चार स्ट्रीमिंग सेवाओं की पहुंच शामिल है और इसे किसी भी डिवाईस पर टाटा प्ले बिंज के साथ उपयोग किया जा सकता है। इस प्लान के बारे में जानने योग्य बातें नीचे दी गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved