नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में Tata Nexon EV Max Dark Edition को लॉन्च कर दिया है. टाटा ने अपने इस खास एडिशन की कीमत कितनी तय की है और इस कार के इंटीरियर और एक्टीरियर में आपको क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.
Tata Nexon EV Max Dark Edition Price in India
टाटा मोटर्स की इस कार की कीमत 19 लाख 4 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 19 लाख 4 हजार (एक्स शोरूम, पैन इंडिया) तो वहीं 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वाले XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 19 लाख 54 हजार रुपये (एक्स शोरूम, पैन इंडिया) है.
Tata Nexon EV Max Dark Edition की इंटीरियर डीटेल्स
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का Harman इंफोटेंमेंट सिस्टम, एचडी डिस्प्ले, रियरव्यू कैमरा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और नए यूजर इंटरफेस के साथ एप्पल कारप्ले, 6 क्षेत्रीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा.केबिन में आपको ज्वेल्ड कंट्रोल knob, डार्क थीम लेदर ड्रोर ट्रिम्स और EV ब्लू स्टिच के साथ लेदर रेपड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.
Tata Nexon EV Max Dark Edition के एक्टीरियर में दिखेंगे बदलाव
एक्टीरियर की बात करें तो टाटा मोटर्स की इस कार में चारकोल ग्रे रंग के अलॉय व्हील्स के साथ मिडनाइट ब्लैक कलर और ट्राई-एरो DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स आपको देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ट्राई-एरो एलईडी टेल-लैंप, शार्क फिन एंटीना, सैटिन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन, फेंडर पर डार्क बैजिंग के साथ रूफ रेल्स जैसे बदलाव भी इस कार में देखने को मिलेंगे.
कंपनी ने इस कार के मैकेनिकल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, Nexon EV Max Dark Edition में 40.5kWh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज पर इस कार की बैटरी 453 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved