• img-fluid

    बाजार में टाटा नेक्सॉन का दबदबा, कंपनी ने पूरा किया 6 लाख यूनिट का प्रोडक्शन

  • January 31, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय बाजर (Indian market) में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का दबदबा कायम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सन की 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन (Production of 6 lakh units) पूरा कर किया है. कंपनी ने इस चार मीटर से छोटी एसयूवी को 2017 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह भारतीय ग्राहकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में इस मॉडल ने 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया था।

    देश में टाटा नेक्सन मौजूदा समय में पेट्रोल, डीजल और ईवी मॉडल के साथ उपलब्ध है. इसके कम्बशन इंजन रेंज की कीमत 8.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. वहीं ईवी रेंज की कीमत 14.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।


    टाटा नेक्सन पॉवरट्रेन
    टाटा नेक्सन के पॉवरट्रेन की बात करें तो, पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118bhp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरे इंजन के तौर पर 1.5-लीटर डीजल शामिल है, जो 113bhp की पॉवर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल हैं।

    पिछले साल लॉन्च हुआ फेसलिफ्ट मॉडल
    कंपनी ने पिछले साल सितंबर में नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें इसे नया लुक और लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिला. इसके अलावा कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नेक्सन एसयूवी अपने सेगमेंट में, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से मुकाबला करती है।

    टाटा नेक्सन के फीचर्स
    फीचर्स की बात करें तो नेक्सन एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इस एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (Electronic Stability Control) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।

    Share:

    फ्रांस में भारतीय छात्रों के लिए इंटरनेशनल क्लासेज की घोषणा, ऐसे मिलेगा दाखिला

    Wed Jan 31 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने भारतीय छात्रों (Indian students) को फ्रांस (Study in France) में अपनी पसंद की डिग्री हासिल करने से पहले एक साल फ्रेंच सीखने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ‘क्लासेस इंटरनेशनल्स’ (‘Classes Internationales’) शुरू करने की घोषणा की है. यह विशेष कार्यक्रम इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved