नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स जल्द ही देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. फिलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य 12.5 लाख रुपये से कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराना है.
CNBC-TV18 के साथ इंटरव्यू में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी Tigor EV से कम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. टाटा मोटर्स की वर्तमान में आने वाले सबसे सस्ती कार Tigor EV है. इसकी शुरुआती कीमत 12.5 लाख रुपये है. इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि अगली कार की कीमत इससे कम होगी.
हैचबैक होगी अगली इलेक्ट्रिक कार
चंद्रा ने यह भी संकेत दिया कि टाटा मोटर्स की अगली ईवी हैचबैक हो सकती है. हैचबैक एक कार बॉडी कॉन्फिगरेशन है. जिसमें पीछे का दरवाजा होता है, जो सामान रखने के लिए ऊपर की ओर खुलता है. इसमें सेडान और एसयूवी के मुकाबले बूट स्पेस काफी कम होता है. इन कैटेगरी में ऑल्टो, वैगनआर, टियागो जैसी कारें आती हैं. इनकी कीमत सभी कैटेगरी कारों के मुकाबले काफी कम होती है.
इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी कंपनी है टाटा
चंद्रा ने कहा कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में 50,000 इलेक्ट्रिक कारों को बेचने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, “टाटा मोटर्स ने ईवी बिक्री में 17,000 यूनिट की बिक्री की है और अब कंपनी वित्त वर्ष 23 में 50,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखेगी.” टाटा मोटर्स देश में अभी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है. कंपनी ने अपनी ईवी रेंज के लिए इस साल फरवरी से अप्रैल तक औसतन 5,500-6,000 बुकिंग प्राप्त की है.
तीन इलेक्ट्रिक कार बेचती है कंपनी
कंपनी घरेलू बाजार में तीन इलेक्ट्रिक कार Nexon EV, Tigor EV और XPRES-T बेचती है. इसने हाल ही में एक कूप-शैली एसयूवी का भी अनावरण किया है, जिसे अगले दो वर्षों में लॉन्च करने की योजना है. टाटा मोटर्स भी फोर्ड की साणंद को इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रही है. चंद्रा ने कहा कि वे फोर्ड के साणंद के साथ अतिरिक्त 3,00,000 इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करना चाहते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved