• img-fluid

    टाटा मोटर्स का अगस्त माह में वाहन बिक्री 13.38 प्रतिशत बढ़ा

  • September 03, 2020

    मुंबई। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 13.38 फीसदी बढ़कर 36,472 इकाई हो गई।

    टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि अगस्त 2020 माह.में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 21.6 फीसदी बढ़कर 35,420 इकाई रही, जो गत वर्ष की समान अवधि अगस्त 2019 में 29,140 इकाई थी। अगस्त 2020 में टाटा मोटर्स को घरेलू बाजार के यात्री वाहन खंड में बिक्री दोगुने से अधिक बढ़कर 18,583 इकाई हो गई, जो गत वर्ष की समान अवधि 2019 में 7,316 इकाई थी।

    हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री (घरेलू+निर्यात) में 28 फीसदी की गिरावट के साथ अगस्त, 2020 में 17,889 इकाई की है जो कि बीते साल इसी अवधि में बेची गई 24,850 इकाई से कम है।

    वहीं, घरेलू कर्मशियल बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने अगस्त, 2020 में 16,837 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि बीते साल अगस्त में बेची गई 21,824 यूनिट्स की तुलना में 22.9 प्रतिशत कम है।

    टाटा मोटर्स मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहन का 1,052 यूनिट्स का निर्यात अगस्त 2020 में किया है जो कि अगस्त, 2019 में निर्यात हुई 3,026 यूनिट्स से 65.2 फीसदी कम है।

    उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स ने गत वर्ष 2019 अगस्त माह में कुल वाहनों की बिक्री 32,166 इकाइयों की थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    उप्र ने अब 60 लाख से अधिक कोरोना जांच का बनाया रिकॉर्ड

    Thu Sep 3 , 2020
    लखनऊ । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जांच संख्या में लगातार इजाफा करने वाले उत्तर प्रदेश ने अब अपने खाते एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूपी 60 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश ने बीते चौबीस घंटे में एक बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved