नई दिल्ली। टाटा मोटर्स का मानना है कि मौजूद फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री बिक्री के मामले में 2019-20 के आंकड़े को पार कर जाएगा। वित्त वर्ष 2019-20 में यात्री वाहनों की बिक्री 34 लाख यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर रही थी।
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल) शैलेश चंद्रा ने कहा कि डिमांड मजबूत रहने और कोविड-19 से संबंधित परेशानियां कम होने से हम मौजूद फाइनेंशियल ईयर को लेकर आशावादी हैं। हमें उम्मीद है कि डोमेस्टिक व्हीकल इंडस्ट्री इस साल 2019-20 के आंकड़े को पार कर जाएगा।
कंपनी को बिसनेस इनवारमेंट बेहतर रहने की उम्मीद है। हालांकि, चिप का संकट बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में चुनौती है। कंपनी का मानना है कि कमोडिटी कीमत बढ़ने से मौजूद फाइनेंशियल ईयर में उसके मुनाफे पर असर पड़ सकता है।
चंद्रा ने मौजूद फाइनेंशियल ईयर की संभावनाओं पर कहा, ”हमने कई एजेंसियों के अनुमान देखे हैं। इन एजेंसियों ने उम्मीद जताई है कि डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री 2019-20 के 34 लाख इकाई के रिकॉर्ड को पार कर जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस उम्मीद की वजह यह है कि बीते फाइनेंशियल ईयर की आखिरी दो क्वाटर में कोविड-19 से जुड़ी दिक्कतों की वजह से इंडस्ट्री की मांग प्रभावित हुई थी। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब स्थिति कहीं बेहतर है।
चंद्रा ने कहा, ”हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल कोई प्रकृति की ओर से कोई अड़चन नहीं आएगी और सेमीकंडक्टर की स्थिति भी सुधरेगी। इस आधार पर हम ऊंची बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।” मौजूदा स्थिति पर उन्होंने कहा कि चिप की सप्लाई में परेशानी है। इस वजह से टाटा मोटर्स अपनी पूरी मांग क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved