नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में वाणिज्यिक वाहन (commercial vehicles) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (First quarter of FY 2023-24) (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा बढ़कर 3,300.65 करोड़ रुपये (Profit increased to Rs 3,300.65 crore) रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,950.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में उसका मुनाफा 3,300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 1,01,528.49 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 71,227.76 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसका कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था।
टाटा मोटर्स ने बताया कि मजबूत थोक मांग के कारण जैगुआर लैंड रोवर का राजस्व 57 फीसदी बढ़कर 6.9 अरब पाउंड हो गया। इसके परिणामस्वरूप ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई (एबिट) मार्जिन बढ़कर 8.6 फीसदी हो गई। कंपनी ने कहा कि बीएस-VI चरण 2 में बदलाव के कारण वाणिज्यिक वाहन की मांग पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम थी। हालांकि, कंपनी मांग बढ़ाने पर फोकस कर रही है। पैसेंजर वाहन बिजनेस में 11.1 फीसदी की राजस्व वृद्धि हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved