नई दिल्ली। भारतीय कार कंपनी (Indian car company) टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द ही 12.50 लाख रुपये से कम कीमत की इलेक्ट्रिक हैचबैक कार लॉन्च कर सकती है।
टिगोर ईवी से होगी सस्ती
जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही ऐसी इलेक्ट्रिक कार(Electric Car) लॉन्च करेगी जो टिगोर ईवी से कम कीमत की होगी। कंपनी इस चालू वित्त वर्ष में पचास हजार ईवी कारों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।
टाटा कर रही खास योजना पर काम
स्वदेशी कंपनी टाटा ने अभी तक 17 हजार गाड़ियों की बिक्री की है और वित्त वर्ष 23 में कंपनी का लक्ष्य 50 हजार ईवी गाड़ियों की बिक्री का है। इसके लिए कंपनी साणंद प्लांट से अतिरिक्त तीन लाख यूनिट की क्षमता हासिल करने की कोशिश कर रही है।
मौजूदा समय में टाटा मोटर्स दो ईवी कारों को भारतीय बाजार में बेचती है। इनमें टाटा नेक्सन, टिगोर हैं। टिगोर ईवी सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस ईवी को जीरो से 80 फीसदी चार्ज सिर्फ 65 मिनट में किया जा सकता है। नेक्सन ईवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है। नेक्सन ईवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है और इसे सिर्फ 60 मिनट में फास्ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved