• img-fluid

    टाटा मोटर्स ने बाजार में उतारी नई कार

  • November 08, 2020

    मुंबई। टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक, टाटा ऑल्‍ट्रोज़ के एक्सएम+ वैरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी का दावा है कि इसे अल्फा आर्किटेक्चर का प्रयोग करते हुए विकसित किया गया है। टाटा ऑल्‍ट्रोज़ के नए वैरिएंट को पेट्रोल वर्जन में 6.6 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

    कंपनी के मुताबिक एक्सएम+ वैरिएंट में कई मजेदार और उत्साहित करने वाले फीचर्स हैं। इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के इसके अलावा स्टियरिंग कंट्रोल, वॉयस अलर्ट, वॉयस कमांड की पहचान, आर16 व्हील, स्टाइलिश व्हील कवर, रिमोट से चलने और फोल्ड होनेवाली चाबियां की सुविधा दी गई है यब कार चार रंगों में उपलब्ध होगी। यह रंग हाई स्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट और मिडटाउन ग्रे शामिल हैं। टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट (पीवीबीयू) में मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्स के अनुसार ऑल्ट्रोज़ के लॉन्‍च के साथ हमने न केवल प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मानकों का लेवल ऊपर उठाया है, बल्कि कार इंडस्ट्री में उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नया पैमाना भी स्‍थापित किया है।

    श्रीवत्स के मुताबिक पूरा विश्वास है कि XM + वैरिएंट के लॉन्‍च से उपभोक्ताओं में टाटा ऑल्ट्रोज़ के प्रति आकर्षण और बढ़ेगा। टाटा ऑल्ट्रोज़ की पेशकश के साथ कंपनी अपने उपभोक्ताओं को आकर्षक कीमतों पर प्रीमियम फीचर्स का लाभ उठाने की सुविधा दे रही है। टाटा मोटर्स की ऑल्ट्रोज़ कार की डिजाइनिंग इम्‍पैक्ट डिजाइन 2.0 की फिलास्फी के आधार पर की गई है। प्रीमियम हैचबैक वाहन आईपीएल 2020 में भी पार्टनर है और संयुक्त अरब अमीरात में सभी वेन्यू पर होने वाले आईपीएल के क्रिकेट मैचों में इसका डिस्प्ले किया गया था।

    टाटा मोटर्स की नई कार कैमो, कीमत 16.50 लाख रुपये

    वहीं, टाटा मोटर्स ने फ्लैगशिप-एसयूवी हैरियर के स्पेशल एडिशन कैमो को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपये रखी गई है।

    हैरियर कैमो के नए संस्करण में लोगों की जरूरतों के अनुसार एसयूवी की सारी विशेषताओं को जोड़कर सिंगल व्‍हीकल में पेश किया गया है। ऑल न्यू कैमो ग्रीन को ब्‍लेंडिंग करते समय सबसे अलग हटकर तैयार किया गया है। कैमो संस्करण की गतिशीलता और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए कंपनी ने कई स्पेशल एक्सेसरीज भी लॉन्च की है। यह एक्सेसरीज 2 पैक के विकल्प में उपलब्ध होगी। इसमें कैमो स्टेल्थ और कैमो स्टेल्थ प्लस शामिल हैं, जिसके दाम की शुरुआत 26,999 रुपये से होगी।

    टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट में मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्‍स के अनुसार हैरियर ने अपने कैमो अवतार से एसयूवी निर्माण की शुरुआती प्रेरणा के प्रति सम्मान प्रकट किया है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे उपभोक्ता हैरियर के इस मजबूत और अनोखे रूप की तारीफ करेंगे। कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में अपने कैमो एडिशन को और भी दमदार अंदाज में लॉन्च किया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 1705, नए 89

    Sun Nov 8 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 89 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2741 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 132623 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 854 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2369 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 34617 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved