img-fluid

Tata मोटर्स कई गाड़ियां हो रहीं अपग्रेड, बाजार में मचाएंगी धूम

March 03, 2022

मुंबई। वैश्विक महामारी (global pandemic) कोरोना वायरस (corona virus) ने जिस तरह पूरी दुनिया में कहर बरपाया है यह किसी से छिपा नहीं है। कोरोना की लहर में जिस तरह लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों (automobile companies) को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, यहां जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। वहीं स्‍वदेशी कंपनी टाटा (Indigenous company Tata) की गाड़ियों को लोग इस समय खूब पसंद कर रहे है। इससे उत्साहित टाटा मोटर्स (Tata Motors) अब भारतीय बाजार के लिए नई कारों की बड़ी रेंज को तैयार कर रही है। कंपनी सिर्फ नए मॉडल ही नहीं, वह अपनी मौजूदा कारों को भी अपग्रेड कर रही है।



टाटा मोटर्स अपनी Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। टाटा मोटर्स अल्ट्रोज हैचबैक के ऑटोमैटिक वैरिएंट का टीजर जारी कर चुकी है। मार्च-अप्रैल 2022 में लॉन्च होने की संभावना है। बाजार में आने के बाद इसकी टक्कर हुंडई i20 एटी, पोलो एटी और मारुति बलेनो एएमटी से होगी। नया मॉडल अपनी कैटेगरी में पहला होगा जिसमें डुअल-क्लच ट्रांसमिशन या डीसीटी होगा। इसे हैचबैक के टर्बो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो 108bhp, 1.2L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगा। टाटा मोटर्स अपडेटेड नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी टेस्ट कर रही है, जिसके अप्रैल 2022 तक आने की संभावना है। यह एक नया हाई-रेंज वेरिएंट होगा, जिसे रेगुलर मॉडल के साथ बेचा जाएगा। नया मॉडल कुछ मैकेनिकल अपग्रेड के साथ बड़े बैटरी पैक से लैस होगा। इसके बड़े 40kWh बैटरी पैक के साथ आने की संभावना है। बड़े बैटरी पैक से इस कार को 400 किमी से अधिक की रेंज देने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स सफारी और हैरियर के पेट्रोल वैरिएंट को भी टेस्ट कर रही है। नए मॉडल के नए 1.5 या 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड DI (डायरेक्ट-इंजेक्शन) मोटर से लैस होने की संभावना है। यह लगभग 160bhp और 250Nm का टार्क जनरेट करेगी। इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, पैडल शिफ्टर्स और मल्टी-ड्राइव मोड के साथ आने की उम्मीद है। नए मॉडल ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा और अन्य फीचर्स के साथ आएगा।
टाटा मोटर्स इस साल के आखिर तक अल्ट्रोज हैचबैक का नया इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करेगी। नया मॉडल टाटा के जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा। यह उसी बैटरी पैक से लैस होगा जो Nexon EV में उपलब्ध है। Nexon इलेक्ट्रिक वर्तमान में 312km की ARAI प्रमाणित रेंज प्रदान करती है।

Share:

विधानसभा चुनाव के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी छूएंगे आसमान, रूस-यूक्रेन युद्ध ने भी बढ़ाई मुसीबत

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG Gas Cylinder Price) भी झटका देने वाली हैं. लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए तेल कंपनियां पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद एलपीजी की कीमतें बढ़ा सकती हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved