• img-fluid

    टाटा मोटर्स ने लॉन्च की “कनेक्ट विद सोल” वेबिनार सीरीज

  • August 28, 2020

    मुंबई। टाटा मोटर्स की एक्सक्लूसिव एसयूवी कम्युनिटी सोल ने अपनी वर्चुअल कनेक्ट प्रॉपर्टी-कनेक्ट विद सोल नाम से एक वेबिनार सीरीज की घोषणा की है। इससे कम्युनिटी के मेंबर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिला है, जहां वह अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए संबंधित गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं।

    29 अगस्त, 2020 को कंपनी की वेबिनार सीरीज की शुरुआत की जाएगी। इस वर्चुअल मीट में सदस्यों को अपनी पिछली शानदार ड्राइव को याद करने और उनके अनुभवों को बांटने का अवसर मिलेगा। रोमांच के इस जज्बे को दोबारा कम्युनिटी में जगाने के लिए इस उत्साह से लबरेज #कनेक्ट विद सोल सीरीज के भविष्य में आयोजित होने वाले वेबिनार में कम्युनिटी मेंबर्स को नया वर्चुअल अहसास होगा। इसमें कई डीआईवाई (डु इट योरसेल्फ) वर्कशॉप भी होंगी, जिसमें गाड़ियों के रखरखाव पर सेशन के साथ स्किल सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। यह प्लेटफॉर्म कम्युनिटी के 15 हजार सदस्यों को एक साथ एकत्र करेगा। जहां वह प्रोग्राम की वेबसाइट पर आसान ढंग से रजिस्ट्रेशन कराकर सेशन में शामिल होने का अवसर हासिल कर सकते हैं।

    टाटा मोटर्स की पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट में मार्केटिंग विभाग के हेड विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक मौजूदा स्थिति के कारण हमारे सोल मेंबर्स सफर नहीं कर सकते। न तो वह अलग-अलग जगहों पर जा सकते हैं। कनेक्ट विद सोल के माध्यम से हम अपने कम्युनिटी मेंबर्स को एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर बेहद उत्साहित हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह वर्चुअल पहल हमारे सदस्यों को सोल से जुड़े अनुभव शेयर करने की इजाजत देगी। इस वेबिनार सीरीज से कम्युनिटी में जुड़ने वाले नए सदस्यों को भी उसी अंदाज में सोल से जुड़ने और शानदार अहसास करने का मौका मिलेगा। आने वाले दिनों में कई आउटडोर इवेंट आयोजित किए जाएंगे।

    एसयूवी ओनर्स यूनाइटेड लीग टाटा मोटर्स का एक विशेष कार्यक्रम है, जिसमें टाटा एसयूवी के ओनर्स एक प्लेटफॉर्म पर इकट्ठे होंगे। यह प्रोग्राम उपभोक्ताओं को टाटा मोटर्स की असली एक्सेसरीज खरीदने के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर भी देता है। इसमें बढ़ी हुई वॉरंटी और इंश्योरेंस शामिल है, जिससे टाटा एसयूवी के मालिक बनने का उपभोक्ताओं का अनुभव और बढ़ जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, जीत के इरादे में उतरेंगी दोनों टीमें

    Fri Aug 28 , 2020
    मैनचेस्टर। टेस्ट सीरीज के बाद अब इंग्लैंड-पाकिस्तान की टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज में एक दूसरे खिलाफ भिड़ेगी। मैनटेस्टर के मैदान पर सीरीज का पहला मैच आज शुक्रवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे मैच की शुरुआत होगी। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टेस्ट सीरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved